भारत में कोरोना: 106 दिनों बाद सक्रिय मामलों की संख्या 5 लाख से नीचे आई, कुल जांच 12 करोड़ से अधिक

Published : Nov 11, 2020, 03:37 PM ISTUpdated : Feb 05, 2022, 03:20 PM IST
भारत में कोरोना: 106 दिनों बाद सक्रिय मामलों की संख्या 5 लाख से नीचे आई, कुल जांच 12 करोड़ से अधिक

सार

देश में कोरोना को लेकर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है। 106 दिनों के बाद पहली बार कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्‍या गिरकर 5 लाख से नीचे आ गई है। आज कोरोना के कुल सक्रिय मामले 4,94,657 हैं और 18 जुलाई को यह संख्‍या 4,96,988 थी। देश में इस समय कोरोना के सक्रिय मामले कुल पॉजिटिव मामलों का 5.73 प्रतिशत है।  

नई दिल्ली. देश में कोरोना को लेकर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है। 106 दिनों के बाद पहली बार कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्‍या गिरकर 5 लाख से नीचे आ गई है। आज कोरोना के कुल सक्रिय मामले 4,94,657 हैं और 18 जुलाई को यह संख्‍या 4,96,988 थी। देश में इस समय कोरोना के सक्रिय मामले कुल पॉजिटिव मामलों का 5.73 प्रतिशत है।

महाराष्ट्र और केरल में सक्रिय मामले 50,000

यह दर्शाता है कि देश में कोरोना के मामलों में गिरावट का दौर लगातार जारी है और दुनिया के कई देशों में इस समय कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद यह गिरावट भारत के लिए और भी महत्‍वपूर्ण संकेत है। 27 राज्‍यों में कोरोना के सक्रिय मामले 20,000 से कम है। दो राज्‍यों (महाराष्‍ट्र एवं केरल) में कोरोना के सक्रिय मामले 50,000 से अधिक हैं।

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 44,281 नए मामले दर्ज किए गए हैं। 50,326 कोरोना मरीज ठीक हुए। यह लगातार 39वां दिन है जब कोरोना के नए मामलों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्‍या अधिक देखी गई है।

कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या 80 लाख को पार कर गई है और 11 नवम्‍बर, 2020 तक ऐसे मरीजों की कुल संख्‍या 80,13,783 है। कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों और सक्रिय मामलों के बीच का अंतर बढ़कर 75,19,126 हो चुका है तथा देश की रिकवरी दर बढ़कर 92.79 प्रतिशत हो गई है।

महाराष्‍ट्र में एक दिन में सबसे अधिक 6,718 नए मरीज ठीक हुए हैं और इसके बाद केरल में 6,698 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। दिल्‍ली में एक दिन में 6,157 मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना के नए मामलों के 78 प्रतिशत मरीज 10 राज्‍यों में पाए गए हैं।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली