महाराष्ट्र में कोरोना के 47190 केस: 15 जून से स्कूल खोलने की तैयारी में उद्धव सरकार, ये है पूरा प्लान

भारत में महाराष्ट्र सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित है। ऐसे में सरकार 15 जून से दोबारा स्कूल खोलने की योजना बना रही है। राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने संकेत दिए हैं कि स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से फेज वाइज खोला जाएगा। उन्होंने कहा, सबसे पहले नॉन रेड एरिया में स्कूलों को खोला जाएगा। 

Asianet News Hindi | Published : May 24, 2020 8:37 AM IST

मुंबई. भारत में महाराष्ट्र सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित है। ऐसे में सरकार 15 जून से दोबारा स्कूल खोलने की योजना बना रही है। राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने संकेत दिए हैं कि स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से फेज वाइज खोला जाएगा। उन्होंने कहा, सबसे पहले नॉन रेड एरिया में स्कूलों को खोला जाएगा। 

लॉकडाउन के चौथे चरण में महाराष्ट्र में पुणे, मुंबई, ठाणे, नागपुर और 15 अन्य शहरों को रेड जोन में रखा गया है। 22 मई से नॉन रेड जोन में ढिलाई दी जाने लगी हैं। 

असेंबली और स्पोर्ट्स एक्टिविटी पर रहेगी रोक
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में शिक्षा मंत्री ने कहा, स्कूलों के घंटों में कमी कर, शिफ्टों में क्लास चलाने और मॉर्निंग असेंबली और स्पोर्टिंग एक्टिविटी पर रोक लगाकर स्कूलों को खोलने की योजना बनाई जा रही है। स्कूल खोलने में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान दिया जाएगा। 

बच्चों को दो शिफ्टों में बुलाया जाए
 वर्षा गायकवाड ने कहा,  ओड इवन रोल नंबर के हिसाब से क्लास को शिफ्टों में बांटा जाएगा। जैसे पहली शिफ्ट में ओड रोल नंबर वाले छात्रों को पढ़ाया जाए और दूसरी शिफ्ट में इवन रोल नंबर वाले बच्चों को। इसके अलावा एक और विकल्प है कि बच्चों के दूसरे बैच को अगले दिन बुलाया जाए। लेकिन इन सबके बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। केवल एक बच्चा ही एक डेस्क पर बैठ सकेगा। 

गायकवाड ने कहा, सरकार स्कूलों के लिए एसओपी तैयार कर रही है, जिससे संक्रमण का कम खतरा रहे। वहीं, मुंबई में या अन्य रेड जोन में स्कूल खोलने की बात है तो पहले यहां स्थिति काबू में होगी, तभी स्कूल खोलने के प्लान पर विचार होगा। 

महाराष्ट्र सबसे ज्यादा संक्रमित
महाराष्ट्र में कोरोना के 47190 केस सामने आए हैं। अब तक 1577 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 13404 लोग ठीक हो चुके हैं। 32209 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है। 

Share this article
click me!