भारत में कोरोना: संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 92.97%, 24 घंटों में 547 की मौत

Published : Nov 13, 2020, 03:52 PM ISTUpdated : Feb 05, 2022, 03:20 PM IST
भारत में कोरोना: संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 92.97%, 24 घंटों में 547 की मौत

सार

भारत में कोविड से संक्रमित मामलों की संख्‍या 484547 पहुंच गई है। यह लगातार तीसरा दिन है कि जब स‍ंक्रमित मामलों की संख्‍या 5 लाख के स्‍तर से नीचे बनी हुई है। यह कुल पॉजिटिव मामलों का मात्र 5.55 प्रतिशत है।    

नई दिल्ली. भारत में कोविड से संक्रमित मामलों की संख्‍या 484547 पहुंच गई है। यह लगातार तीसरा दिन है कि जब स‍ंक्रमित मामलों की संख्‍या 5 लाख के स्‍तर से नीचे बनी हुई है। यह कुल पॉजिटिव मामलों का मात्र 5.55 प्रतिशत है।  

पिछले 24 घंटों में, 44,879 नए मामले

पिछले 24 घंटों में, 44,879 नए मामलों की तुलना में 49,079 मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना से ठीक होने की दर 92.97 प्रतिशत हो गई है। इसके साथ ही संक्रमित लोगों और ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या के बीच का अंतर बढ़कर 76,31,033 हो गया है।

10 राज्‍यों में 77.83 प्रतिशत मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं। महाराष्‍ट्र में एक दिन में सबसे अधिक संख्‍या में सं‍क्रमितों के मामलों में सुधार आया। राज्‍य में 7,809 नए सुधार के मामलों के साथ कुल सुधार की संख्‍या 16,05,064 तक पहुंच गई है। 

24 घंटों में हुई 547 मौत

पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में दैनिक स्‍तर पर नए मामलों की संख्‍या 7,053 रही। केरल में 5,537 नए मामले दर्ज किए गए जबकि महाराष्‍ट्र में बीते दिन 4,496 नए मामले दर्ज किए गए। पिछले 24 घंटों में हुई 547 मौतों में से 10 राज्‍यों में लगभग 80 प्रतिशत (79.34 प्रतिश‍त) मामले दर्ज किए गए।

महाराष्‍ट्र में 22.3 प्रतिशत नई मौतों के साथ 122 मौते हुईं। इसके बाद दिल्‍ली में मृत्‍यु के 104 और पश्चि‍म बंगाल में 54 नए मामले दर्ज किए गए।
 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video