भारत में कोरोना: संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 92.97%, 24 घंटों में 547 की मौत

भारत में कोविड से संक्रमित मामलों की संख्‍या 484547 पहुंच गई है। यह लगातार तीसरा दिन है कि जब स‍ंक्रमित मामलों की संख्‍या 5 लाख के स्‍तर से नीचे बनी हुई है। यह कुल पॉजिटिव मामलों का मात्र 5.55 प्रतिशत है।  
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 13, 2020 10:22 AM IST / Updated: Feb 05 2022, 03:20 PM IST

नई दिल्ली. भारत में कोविड से संक्रमित मामलों की संख्‍या 484547 पहुंच गई है। यह लगातार तीसरा दिन है कि जब स‍ंक्रमित मामलों की संख्‍या 5 लाख के स्‍तर से नीचे बनी हुई है। यह कुल पॉजिटिव मामलों का मात्र 5.55 प्रतिशत है।  

पिछले 24 घंटों में, 44,879 नए मामले

Latest Videos

पिछले 24 घंटों में, 44,879 नए मामलों की तुलना में 49,079 मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना से ठीक होने की दर 92.97 प्रतिशत हो गई है। इसके साथ ही संक्रमित लोगों और ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या के बीच का अंतर बढ़कर 76,31,033 हो गया है।

10 राज्‍यों में 77.83 प्रतिशत मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं। महाराष्‍ट्र में एक दिन में सबसे अधिक संख्‍या में सं‍क्रमितों के मामलों में सुधार आया। राज्‍य में 7,809 नए सुधार के मामलों के साथ कुल सुधार की संख्‍या 16,05,064 तक पहुंच गई है। 

24 घंटों में हुई 547 मौत

पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में दैनिक स्‍तर पर नए मामलों की संख्‍या 7,053 रही। केरल में 5,537 नए मामले दर्ज किए गए जबकि महाराष्‍ट्र में बीते दिन 4,496 नए मामले दर्ज किए गए। पिछले 24 घंटों में हुई 547 मौतों में से 10 राज्‍यों में लगभग 80 प्रतिशत (79.34 प्रतिश‍त) मामले दर्ज किए गए।

महाराष्‍ट्र में 22.3 प्रतिशत नई मौतों के साथ 122 मौते हुईं। इसके बाद दिल्‍ली में मृत्‍यु के 104 और पश्चि‍म बंगाल में 54 नए मामले दर्ज किए गए।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने