देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 60 लाख के करीब पहुंचा, एक्टिव मामलों में लगातार आ रही कमी

देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से संक्रमितों के आंकड़े अब कुछ राहत दे रहे हैं। बीते आठ दिनों में नए संक्रमितों में ठीक होने मरीजों की संख्या ज्यादा रही है। शनिवार को भी 88 हजार 759 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई।जबकि 92 हजार 359 इनमें ठीक हो चुके हैं। इसमें एक्टिव मामले लगातार कम हो रहे हैं। 15 दिन पहले 12 सितंबर को 9.73 लाख एक्टिव केस थे, जबकि 25 सितंबर को यह 9.61 लाख हो गए थे।
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 27, 2020 7:22 AM IST

नई दिल्ली. देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से संक्रमितों के आंकड़े अब कुछ राहत दे रहे हैं। बीते आठ दिनों में नए संक्रमितों में ठीक होने मरीजों की संख्या ज्यादा रही है। शनिवार को भी 88 हजार 759 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई।जबकि 92 हजार 359 इनमें ठीक हो चुके हैं। इसमें एक्टिव मामले लगातार कम हो रहे हैं। 15 दिन पहले 12 सितंबर को 9.73 लाख एक्टिव केस थे, जबकि 25 सितंबर को यह 9.61 लाख हो गए थे।

देश में अब तक 59 लाख 90 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 49 लाख 38 हजार लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 94 हजार 534 मरीजों की मौत हो चुकी है।

राहत देने वाले आंकड़े

बुधवार को 86 हजार 703 संक्रमितों की पहचान हुई, जबकि 87 हजार 458 मरीज ठीक हो गए। अब 9.66 लाख मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है। 17 सितंबर को यह आंकड़ा सबसे ज्यादा 10.17 लाख था, यानी बीते छह दिन में 51 हजार एक्टिव केस कम हुए हैं। 12 सितंबर को सबसे ज्यादा 24 हजार एक्टिव केस बढ़े थे।

महाराष्ट्र इस सूची में शीर्ष पर बना हुआ है जिसका इस सूची में में 21000 का योगदान है। महाराष्ट्र के बाद अकेले आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में क्रमश, 7,000 और 6,000 से अधिक मामले सामने आए हैं।

कोरोना के टेस्ट के लिए 1810 लैब

भारत ने पूरे देश में अपने परीक्षण संबंधी बुनियादी ढांचे में काफी वृद्धि की है। अभी तक, 1082 सरकारी और 728 निजी प्रयोगशालाओं सहित देश में 1810 लैब हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 11,56,569 परीक्षण किए गए। परीक्षणों की कुल संख्या आज 6.74 करोड़ को पार कर गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev