ठाणे में झुग्गी झोपड़ियों से कम, बड़े आवासीय परिसरों से ज्यादा आने शुरू हुए कोरोना संक्रमित

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच प्राधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि संक्रमण के नए मामले झुग्गियों में नहीं, बल्कि आवासीय परिसरों में सामने आ रहे हैं। एक अधिकारी ने कहा कि बृहस्पतिवार को ठाणे जिले में संक्रमण के 1,718 मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 73,922 हो गई।

Asianet News Hindi | Published : Jul 24, 2020 1:02 PM IST

ठाणे. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच प्राधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि संक्रमण के नए मामले झुग्गियों में नहीं, बल्कि आवासीय परिसरों में सामने आ रहे हैं। एक अधिकारी ने कहा कि बृहस्पतिवार को ठाणे जिले में संक्रमण के 1,718 मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 73,922 हो गई।

कोरोना से 2053 की मौत
कोविड-19 से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 2,053 हो गई है। ठाणे महानगर पालिका के आयुक्त डॉक्टर विपिन शर्मा ने कहा कि कोविड-19 के नए मामले झुग्गी-झोपड़ियों की बजाय अब बड़े आवासीय परिसर से सामने आ रहे हैं और ऐसा पहले नहीं देखा गया। उन्होंने कहा, हमें आवासीय परिसरों पर अधिक ध्यान केंद्रित करना होगा और उन पर कुछ प्रतिबंध लगाने होंगे।

Latest Videos

आने जाने वालों का रिकॉर्ड रखा जाएगा
उन्होंने कहा कि आवासीय इमारतों में आने जाने वालों का रिकॉर्ड रखना होगा। जिले के कल्याण क्षेत्र में कोविड-19 के 17,389 मामले सामने आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि कल्याण में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के नौ मरीजों की मौत हुई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 281 हो गई।

ठाणे में संक्रमण के 16859 केस
अधिकारी ने कहा कि ठाणे शहर में संक्रमण के 16,859 मामले सामने आ चुके हैं और महामारी से 586 मरीजों की मौत हो चुकी है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पालघर जिले में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 242 नए मामले सामने आए और नौ मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही जिले में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 12,839 हो गई और मृतकों की संख्या 244 पर पहुंच गई।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh