Corona Virus: देश में मिले 46000 नए मामले; जिनमें 32000 अकेले केरल से, मौतें में भी टॉप पर

Corona Virus की तीसरी लहर की आशंका के बीच देश में फिर से मामले बढ़ रहे हैं। बीते दिन 46000 से अधिक मामले सामने आए। इनमें 66% अकेले केरल से हैं।

नई दिल्ली. Corona Virus की तीसरी लहर की आशंका के बीच भारत में नए मामलों में आई उछाल ने चिंता बढ़ा दी है। केरल की स्थिति सबसे खराब है। बीते दिन देश में 46000 से अधिक नए मामले सामने आए। 31000 से अधिक लोग रिकवर हुए। इस दौरान 514 लोगों की मौत हुई। देश में अब तक 3.26 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। अब तक 3.18 करोड़ रिकवर हो चुके हैं। इस समय 3.53 लाख एक्टिव केस हैं। अब तक 4.37 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें-GOOD NEWS: कोरोना से लड़ने भारत को मिली सिंगल डोज वाली Johnson & Johnson की Vaccine, ये 66.3% असरकारक है

Latest Videos

केरल ने चिंता बढ़ाई
संक्रमण के मामले में केरल की स्थिति सबसे बुरी है। यहां बीते दिन कुल मामलों के 66 प्रतिशत यानी 32 हजार से अधिक केस आए। रिकवरी सिर्फ 18500 के करीब हुई। यहां बीते दिन 179 लोगों की मौत हुई। इस समय यहां 1.95 एक्टिव केस हैं, जो देश में सबसे अधिक हैं। केरल में देश के कुल मामलों के दो-तिहाई केस दर्ज किए जा रहे हैं। महाराष्ट्र में एक्टिव केस 51 हजार हैं, जो देश में दूसरे नंबर पर आते हैं। महाराष्ट्र में बीते दिन 4 हजार से अधिक नए मामले मिले। यहां बीते दिन 170 लोगों की मौत हुई। रिकवरी 3300 के आसपास।

यह भी पढ़ें-Vaccine Mixing को DCGI की हरी झंडी: जब मिल बैठेंगी कोविशील्ड-कोवैक्सिन; तो Corona पर होगा 'डबल वार'

वैक्सीनेशन में शुक्रवार को रिकॉर्ड टूटा
शुक्रवार को देश में कोरोना वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड बना। एक करोड़ से ज्यादा लोगों को टीके लगाए गए हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,61,110 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 51,68,87,602 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें-इस Politics के पीछे क्या है: जब मिले सोनू-केजरीवाल; तो लोगों ने twitter पर किया ट्रोल-2 अभिनेता एक साथ

केरल और महाराष्ट्र को नसीहत
केंद्रीय गृह सचिव ने गुरुवार को वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से एक बैठक की अध्‍यक्षता कर कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए केरल और महाराष्‍ट्र की सरकारों द्वारा उठाए गए कदमों की समीक्षा की। केंद्रीय गृह सचिव ने कहा कि संक्रमण में वृद्धि पर काबू पाने के लिए और ज्‍यादा प्रयास किए जाने की जरूरत है। इसके लिए उच्‍च संक्रमण वाले भौगोलिक क्षेत्रों में कॉटेंक्‍ट ट्रेसिंग, टीकाकरण अभियानों और कोविड की दृष्टि से उपयुक्‍त व्‍यवहार जैसे उपायों के जरिए उपयुक्‍त हस्‍तक्षेप किए जाने की आवश्‍यकता होगी। उन्‍होंने यह भी सुझाव दिया कि राज्‍य सरकारों को अधिक पॉजिटिव मामलों वाले क्षेत्रों में रात का कर्फ्यू लगाने की संभावनाएं तलाशनी चाहिए। राज्‍य सरकारों को सलाह दी गई कि वे अपने यहां चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान जारी रखें तथा यदि उन्‍हें और ज्‍यादा टीकों की आवश्‍यकता है, तो जहां तक संभव होगा, उन्‍हें और ज्‍यादा टीके उपलब्‍ध कराए जाएंगे। हालांकि प्राप्‍त हो चुकी टीकों की खुराकों का उपयोग करने की दिशा में प्रयास किए जाने चाहिए। 

pic.twitter.com/wXACzVrR6E

 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts