कोरोना: पिछले 24 घंटों में मिले 55 हजार से ज्यादा मामले, स्वास्थ्य मंत्री बोले- 2021 में उपलब्ध होंगी वैक्सीन

Published : Oct 13, 2020, 12:47 PM ISTUpdated : Oct 13, 2020, 02:16 PM IST
कोरोना: पिछले 24 घंटों में मिले 55 हजार से ज्यादा मामले, स्वास्थ्य मंत्री बोले- 2021 में उपलब्ध होंगी वैक्सीन

सार

देश में पिछले 24 घंटों में 55,342 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। इस दौरान 706 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने मंगलवार को उम्मीद जताई है कि अगले साल की शुरुआत में देश में एक से ज्यादा वैक्सीन उपलब्ध होगी।

नई दिल्ली. देश में पिछले 24 घंटों में 55,342 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। इस दौरान 706 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने मंगलवार को उम्मीद जताई है कि अगले साल की शुरुआत में देश में एक से ज्यादा वैक्सीन उपलब्ध होगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देशभर में इसके डिस्ट्रीब्यूशन की प्लानिंग पर काम शुरू हो गया है। हर्षवर्धन ने यह जानकारी मंत्री समूह की एक बैठक के दौरान दी है।

21 दिनों में आई बड़ी गिरावट

covid19india.org के मुताबिक, अबतक देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 71 लाख 75 हजार 881 हो गया है। इसमें 8 लाख 38 हजार 729 एक्टिव मामले हैं तो वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 62 लाख 27 हजार 296 हो चुकी है। देश में एक्टिव कोरोना मामलों में बीके 21 दिनों में बड़ी गिरावट आई है। 24 घंटे में करीब 25 हजार केस कम हुए हैं। इससे पहले 21 सितंबर को 28 हजार 653 केस कम हुए थे। देश में अबतक कुल 1 लाख 9 हजार 856 मौतें हो चुकी हैं।

देश में पिछले दो हफ्तों में 10 लाख मामले बढ़े हैं। हालांकि, 24 घंटे में सामने आने वाले संक्रमितों की औसत संख्या अब 72 से 74 हजार के बीच हो गई है। दो हफ्ते पहले हर दिन 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे।

जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं- पीएम मोदी

महाराष्ट्र में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि देश में ‘जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के मामले में बिल्कुल लापरवाही ना बरती जाए।’ पीएम मोदी ने यह बात डॉ. बालासाहेब विखे पाटिल की बायोग्राफी रिलीज होने के मौके पर कही।


 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Republic Day Alert: नोएडा-अहमदाबाद के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस मोड में एक्शन
जनगणना 2027: 33 सवालों में देनी होगी कौन-कौन सी जानकारी? इनमें पहली बार क्या होगा?