कोरोनाः तेजी से कम हो रहा संक्रमण, 24 घंटे में 1 लाख 14 हजार 415 केस मिले

Published : Jun 06, 2021, 08:27 AM IST
कोरोनाः तेजी से कम हो रहा संक्रमण, 24 घंटे में 1 लाख 14 हजार 415 केस मिले

सार

कोरोना से अभी तक तीन लाख छियासी हजार लोग जान गंवा चुके हैं।  जबकि 2.88 करोड़ लोग महामारी में संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें से 2.69 करोड़ लोग रिकवर भी हो चुके हैं। 14.73 लाख संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है।

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण तेजी से कम हो रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में सबसे कम संक्रमण केस रिपोर्ट किए गए। शनिवार को एक लाख 14 हजार 415 पाॅजिटिव केस मिले। दो महीने बाद इतना कम केस रिपोर्ट हुआ है। एक्टिव केस भी अब केवल 77402 बचे हैं। दस दिनों में एक्टिव केस में 9 लाख 42 हजार 424 केस कम हुए हैं। हालांकि, एक दिन में 2681 लोगों की मौतें भी हुई है।

अबतक 3.86 लोग गंवा चुके हैं जान

कोरोना से अभी तक तीन लाख छियासी हजार लोग जान गंवा चुके हैं।  जबकि 2.88 करोड़ लोग महामारी में संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें से 2.69 करोड़ लोग रिकवर भी हो चुके हैं। 14.73 लाख संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोड़ेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona
 

PREV

Recommended Stories

सिडनी आतंकी हमला: कौन है साजिद अकरम जिसके पास मिला भारतीय पासपोर्ट, किस शहर से ताल्लुक?
दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला