कोरोना पॉजिटिव पत्रकार ने दिल्ली एम्स में ट्रामा सेंटर की चौथी मंजिल से लगाई छलांग, मौत

 कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पत्रकार ने दिल्ली एम्स में ट्रामा सेंटर की चौथी मंजिल से छलांग लगाकार आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि तरुण सिसोदिया दैनिक भास्कर में कार्यरत थे। तरुण की कोरोना रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई थी। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 6, 2020 1:02 PM IST

नई दिल्ली. कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पत्रकार ने दिल्ली एम्स में ट्रामा सेंटर की चौथी मंजिल से छलांग लगाकार आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि तरुण सिसोदिया दैनिक भास्कर में कार्यरत थे। तरुण की कोरोना रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई थी। 

तरुण ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट देखकर दिल्ली एम्स में ट्रामा सेंटर की चौथी मंजिल से लगाई छलांग लगा दी थी। इसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया। हालांकि, उनकी मौत हो गई। 

नौकरी जाने से तनाव में थे तरुण
बताया जा रहा है कि दैनिक भास्कर ने दो महीने पहले ही उनसे इस्तीफा मांगा था। इसके बाद उनकी नौकरी चली गई थी। वे उत्तर पूर्व दिल्ली के भजनपुरा में रहते थे। उनकी तीन साल पहली शादी हुई थी। उनकी दो बेटियां थीं। दूसरी बेटी का जन्म इसी साल अप्रैल में हुआ था। 

ट्यूमर भी था
बताया जा रहा कि तरुण को ट्यूमर भी था। लेकिन उनकी सर्जरी कामयाब हो गई थी। इसके बाद उन्होंने काम पर भी आना शुरु कर दिया था। तरुण इससे पहले डिजिटल में भी काम कर चुके हैं।

Share this article
click me!