
नई दिल्ली. कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए देशभर में वैक्सीनेशन प्रोग्राम (corona vaccination) तेजी से चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) को वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बना। देशभर में अभी तक का यह एक दिन का सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन कवरेज है। हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार, 17 तारीख को देशभर में 2 कोरड़ 50 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई।
कैसे बना रिकॉर्ड
पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर देशभर में 15.62 लाख डोज प्रति घंटे लगाई। 26 हजार डोज प्रति मिनट और 434 डोज प्रति सेकेंड के हिसाब के वैक्सीनेशन किया गया। वैक्सीनेशन के मामलों में भारत ने दुनिया के कई बड़े देशों को पीछे छोड़ दिया है। 17 सितंबर को भारत में 82 फीसदी वैक्सीनेशन हुआ जबकि दुनिया में केवल 18 फीसदी वैक्सीन लगाई गई।
अब तक कितने लोगों का हुआ वक्सीनेशन
भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज शनिवार सुबह 7 बजे तक अनंतिम रिपोर्टों के अनुसार 77.24 करोड़ (77,24,25,744) से अधिक हो गया। इन उपलब्धि को 77,78,319 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है। देश भर में टेस्टिंग को बढ़ाया गया है, पिछले 84 दिनों से साप्ताहिक पुष्टि वाले मामलों की दर 3 प्रतिशत से कम रहते हुए 1.97 प्रतिशत बनी हुई है। रोज मिलने वाले मामलों की दर 2.25 प्रतिशत है। जो पिछले 18 दिनों से 3 प्रतिशत से कम और 101 दिनों से 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।
इसे भी पढ़ें- गोवा से संवाद: देश में Record Vaccinations पर बोले PM-'जन्मदिन आएंगे-जाएंगे; लेकिन कल का दिन दिल छू गया'
पीएम मोदी ने जताया आभार
शनिवार को गोवा सरकार के एक कार्यक्रम को वर्चुअल रूप से संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- कल (शुक्रवार) का दिन मेरे लिए खास बन गया। स्वास्थ्य क्षेत्र के लोगों ने कल जिस तरह से वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बनाया है, वह बहुत बड़ी बात है। जन्मदिन आएंगे और जाएंगे लेकिन कल का दिन मेरे दिल को छू गया। मैं सभी का आभार जताता हूं।
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी ने जन्मदिन पर बधाई देने वालों को दिया धन्यवाद, बोले-दिल की गहराइयों से सबको आभार
कैंपेन चला रही है भाजपा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में महावैक्सीनेशन कैम्पेन चलाया गया। भाजपा इसे सेवा से समर्पण कैंपेन के रूप में चला रही है। यह 17 से 20 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान कोरोना वैक्सीनेशन में फिर इतिहास रचा गया।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.