कोरोना से रिकवरी रेट 20.57%, देश के 80 जिलों में 14 दिन से कोरोना का एक भी केस नहीं आया

भारत में कोरोना वायरस से रिकवरी रेट 20.57% है। पिछले 24 घंटे में 491 लोग ठीक हुए हैं। अब कोरोना से कुल ठीक हुए लोगों की संख्या 4748 हो गई है। पिछले 28 दिनों से जिन जिलों से कोई नया मामला सामने नहीं आया है उनकी संख्या भी बढ़कर 15 हो गई है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 24, 2020 10:54 AM IST / Updated: Apr 24 2020, 06:26 PM IST

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस से रिकवरी रेट 20.57% है। पिछले 24 घंटे में 491 लोग ठीक हुए हैं। अब कोरोना से कुल ठीक हुए लोगों की संख्या 4748 हो गई है। पिछले 28 दिनों से जिन जिलों से कोई नया मामला सामने नहीं आया है उनकी संख्या भी बढ़कर 15 हो गई है। पिछले 28 दिनों में 15 जिलों में कोई नया मामला नहीं आया है। अब तक देश में 80 जिले ऐसे हैं, जहां पिछले 14 दिनों में कोई नया मामला दर्ज नहीं किया है।

कोरोना पॉजिटिव मिला तो फैक्ट्री के सीईओ को होगी सजा?

गृह मंत्रालय ने कहा, जो क्षेत्र कंटेंनमेंट या हॉट स्पॉट नहीं है वहां 20 अप्रैल से कुछ गतिविधियों की अनुमति दी गई है। लेकिन गलत व्याख्या की वजह से आशंका थी कि फैक्ट्री में कोविड केस मिलने पर फैक्ट्री के सीईओ को सजा हो सकती है या फैक्ट्री 3 महीने के लिए सील हो सकती है। इसलिए कल गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर स्पष्ट किया है कि 15 अप्रैल को जारी दिशानिर्देशों में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है।

सर्विलांस सिस्टम पर 9 लाख लोग

नेशनल सेंट्रल डिजीज कंट्रोल के डायरेक्टर सुजीत सिंह ने कहा, कोरोना के खिलाफ सर्विलांस सिस्टम प्राईमरी हथियार है। अभी 9 लाख लोग सर्विलांस सिस्टम पर हैं।

अहमदाबाद, सूरत, हैदराबाद और चेन्नई भी भेजी जा रही इंटर मिनिस्ट्रियल सेंट्रल टीम

गृह मंत्रालय ने बताया, गृह मंत्रालय ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत 6 इंटर मिनिस्ट्रियल सेंट्रल टीमों (IMCT) का गठन किया था। कोरोना की स्थिति को देखते हुए गृह मंत्रालय ने 4 और IMCT का गठन किया है जो अहमदाबाद, सूरत, हैदराबाद और चेन्नई भेजी जा रहीं हैं।

कोरोना संक्रमण का डबलिंग टाइम हुआ 9 दिन

नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के डायरेक्टर डॉक्टर सुजीत सिंह ने कहा, आज हमारा डबलिंग टाइम 9 दिन तक पहुंच गया है, ये दिखाता है कि जो महामारी तेज गति से फैल रही थी उस पर हम किस हद तक अपने प्रयासों से रोक लगा पाए हैं। लॉकडाउन सही वक्त पर नहीं होता तो 73 हजार लोग संक्रमित होते।

Share this article
click me!