बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अक्टूबर को भागलपुर में रैली होगी। इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। कोरोना महामारी के चलते प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन करने की तैयारी है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी की रैली में मंच पर मौजूद रहने वाले अधिकारियों और नेताओं का कोरोना टेस्ट होगा।
पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अक्टूबर को भागलपुर में रैली होगी। इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। कोरोना महामारी के चलते प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन करने की तैयारी है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी की रैली में मंच पर मौजूद रहने वाले अधिकारियों और नेताओं का कोरोना टेस्ट होगा।
हिंदुस्तान. कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधान सचिव ने निर्देश दिए हैं कि रैली स्थल के वीवीआईपी एरिया में तैनात सभी पुलिस अफसर व कर्मचारियों के साथ साथ पीएम मोदी के साथ मंच साझा करने वाले लोगों की दो बार कोरोना जांच होगी।
रैली में शामिल होने वालों की होगी स्क्रीनिंग
रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने सिविल सर्जन को पत्र लिखकर कहा कि इन सभी लोगों की आरटी-पीसीआर मशीन से कोरोना जांच की जाए। इसके अलावा रैली में शामिल होने वाले सभी लोगों की कोरोना के लक्षण के आधार पर स्क्रीनिंग की जाएगी। ताकि कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति रैली में शामिल ना हो।
रैली में सभी के हाथ होंगे सैनिटाइज
रैली में शामिल होने वाले सभी व्यक्तियों के हाथों को सैनिटाइज कराया जाएगा। इसके लिए रैली स्थल के प्रवेश द्वारों पर व्यवस्था की जाएगी। रैली में मास्क अनिवार्य होगा। इसके अलावा मंच बनाने वाले मजदूरों की भी कोरोना जांच की जाएगी।
300 अलग-अलग जगहों पर होगा लाइव प्रसारण
इससे पहले बिहार विधानसभा चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस भागलपुर पहुंचे। उन्होंने रैली स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि कोरोना को देखते हुए प्रधानमंत्री की सभा में तकनीकी का इस्तेमाल किया जाएगा। पीएम मोदी की सभा को ज्यादा से ज्यादा लोग देख सकें, इसके लिए 300 अलग-अलग मैदानों पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। पीएम मोदी एक साथ 24 विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए वोट देने की अपील करेंगे।