Corona Vaccination: पहले दिन 15-18 साल के 3 लाख बच्चों ने कराया रजिस्ट्रेशन, 3 जनवरी से लगेगा टीका

15-18 साल उम्र के बच्चों का कोरोना टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन पहली जनवरी से शुरू हो गया। कोविन ऐप के आंकड़ों के अनुसार पहले दिन 3 लाख 15 हजार से अधिक बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 1, 2022 6:34 PM IST

नई दिल्ली। 3 जनवरी से 15-18 साल उम्र के बच्चों का कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) शुरू होगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन पहली जनवरी से शुरू हो गया। कोविन ऐप के आंकड़ों के अनुसार पहले दिन 3 लाख 15 हजार से अधिक बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराया गया है। देश में 15-18 साल के 10 करोड़ से अधिक बच्चे हैं, जिन्हें कोरोना का टीका लगाया जाना है। 

कोरोना का टीका लगवाने के लिए बच्चे का रजिस्ट्रेशन आरोग्य सेतु ऐप व कोविन ऐप (CoWIN  App) पर या ऑन-साइट करना होगा। देश में बच्चों के लिए दो स्वदेशी वैक्सीन (कोवैक्सिन और ZyCoV-D) को मंजूरी मिली है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी बच्चों को सिर्फ कोवैक्सिन दी जाएगी। वैक्सीनेशन के स्लॉट बुक कराने के लिए 10वीं का पहचान पत्र भी मान्य होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि बहुत से ऐसे छात्र हैं, जिनके पास आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र नहीं हैं। ऐसे छात्र टीका से वंचित न रह जाएं इसके लिए 10वीं के आईडी कार्ड को मान्य किया गया है। 

ऐसे होगा बच्चों का रजिस्ट्रेशन

 
ये भी पढ़ें

Omicron की वजह से देश में कोरोना की तीसरी लहर! राज्यों को एडवाइजरी-तत्काल स्थापित करें अस्थायी अस्पताल

कोरोना और इंफ्लूएंजा ने मिलकर बनाया Florona, इजराइल में मिली पहली मरीज

Share this article
click me!