Good News: भारत में Corona वैक्सीनेशन ऐतिहासिक 100 करोड़ डोज के करीब

Published : Oct 20, 2021, 12:26 PM ISTUpdated : Oct 20, 2021, 12:28 PM IST
Good News: भारत में Corona वैक्सीनेशन ऐतिहासिक 100 करोड़ डोज के करीब

सार

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान(nationwide vaccination campaign) के अंतर्गत भारत में अब तक 99.12 करोड़ कोरोना वैक्सीन(corona vaccine) की खुराकें लगाई गई हैं। राज्यों को अब तक 102.4 करोड़ से अधिक डोज उपलब्ध कराए जा चुके हैं।  

नई दिल्ली. Corona Virus के खिलाफ जारी लड़ाई में भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। देश में Corona वैक्सीनेशन ऐतिहासिक 100 करोड़ डोज के करीब पहुंच गया है। vaccination campaign) के अंतर्गत भारत में अब तक 99.12 करोड़ कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) की खुराकें लगाई गई हैं। राज्यों को अब तक 102.4 करोड़ से अधिक (1,02,48,12,565) डोज उपलब्ध कराए जा चुके हैं। अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 10.78 करोड़ से अधिक (10,78,72,110) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना है।

यह भी पढ़ें-आप जिसे मोटापा समझ रहे हैं वह ट्यूमर हो सकता है, डॉक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा

देश में Corona Virus का मौजूदा हाल
बीते चौबीस घंटे में 14,623 नए मामले सामने आए हैं। स्वस्थ होने की दर वर्तमान में 98.15 प्रतिशत। मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। पिछले 24 घंटों के दौरान 19,446 रोगी स्वस्थ हुए, देश भर में अभी तक कुल 3,34,78,247 मरीज स्वस्थ हुए हैं। सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से कम हैं,वर्तमान में 0.52 प्रतिशत,मार्च 2020 के बाद से सबसे कम हैं। भारत में वर्तमान में 1,78,098 सक्रिय मामले हैं,229 दिनों में सबसे कम हैं। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 1.34 प्रतिशत है; पिछले 117 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.10 प्रतिशत है,पिछले 51 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है।

यह भी पढ़ें-हाई ब्लड प्रेशर से लेकर स्ट्रोक और ट्यूमर तक..आखें बता देती हैं कि आप किस बीमारी से पीड़ित हैं

देश में जांचें
अभी तक कुल 59.44 करोड़ जांचें की जा चुकी हैं। बता दें कि केंद्र सरकार ने कोविड-19 के टीके को सभी के लिए उपलब्ध कराने के लिए नया चरण 21 जून 2021 से शुरू किया गया था। टीकाकरण अभियान की रफ्तार को अधिक से अधिक टीके की उपलब्धता के जरिये बढ़ाया गया है। इसके तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की उपलब्धता के बारे में पूर्व सूचना प्रदान की जाती है, ताकि वे बेहतर योजना के साथ टीके लगाने का बंदोबस्त कर सकें और टीके की आपूर्ति श्रृंखला को दुरुस्त किया जा सके।

देशव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क कोविड टीके प्रदान करके उन्हें पूर्ण सहयोग दे रही है। टीके की सर्व-उपलब्धता के नये चरण में, केंद्र सरकार टीका निर्माताओं से 75 प्रतिशत टीके खरीदकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क प्रदान करेगी।

यह भी पढ़ें-स्लो पॉइजन हो सकती है बासी आटे की रोटियां, जानिए इसके पीछे की साइंटिफिक वजह

PREV

Recommended Stories

पतली एग्जिट, ताड़ के पत्तों का ढांचा, बड़ी DJ नाइट और फिर चीखों से गूंज उठा गोवा नाइटक्लब
गोवा नाइटक्लब फायर ट्रेजेडी: 25 मौतें, CM ने बैठाई मजिस्ट्रेटी जांच-खुलेंगे कई चाैंकाने वाले राज