
नई दिल्ली. देश में कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए वैक्सीन का पहला खेप मंगलवार की सुबह पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट से निकल गया। तीन ट्रकों में वैक्सीन की खेप पुणे एयरपोर्ट के लिए भेजी गई। ट्रक पूरी तरह से टेंपरेचर कंट्रोल करने वाले थे। एयरपोर्ट पर कार्गो प्लेन के जरिए देश के विभिन्न हिस्सों में वैक्सीन भेजी जाएगी।
अपडेट्स्..
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई है। 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान शुरू होगा।
.
मंगलवार तड़के 5 बजे निकले ट्रक
पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट से तीनों ट्रकों को वैक्सीन के साथ मंगलवार तड़के 5 बजे छोड़ा गया। ट्रकों को रवाना करने से पहले पूजा की गई।
डिस्पैच के बारे में बात करते हुए पुणे के जोन 5 की डीसीपी नम्रता पाटिल ने कहा, वैक्सीन की पहली खेप को यहां सेरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से भेज दिया गया है। इसके लिए विस्तृत सुरक्षा व्यवस्था की गई।
पुणे से वैक्सीन कहां-कहां जाएगी?
पुणे हवाई अड्डे से वैक्सीन को दिल्ली, अहमदाबाद, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, करनाल, हैदराबाद, विजयवाड़ा, गुवाहाटी, लखनऊ, चंडीगढ़ और भुवनेश्वर भेजा जाएगा। मुंबई में सीधे ट्रक के जरिए वैक्सीन भेजी जाएगी। ट्रकों में वैक्सीन के 478 बक्से थे और प्रत्येक बॉक्स का वजन 32 किलोग्राम था। सुबह 10 बजे तक इन स्थानों पर वैक्सीन भेज दी जाएगी।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.