कोरोना वायरस : ASI ने सभी स्मारकों, म्यूजियमों को 31 मार्च तक बंद करने के दिए आदेश

आदेश में कहा गया, ‘‘कोविड-19 को देखते हुए संस्कृति मंत्रालय ने एएसआई के सभी स्मारकों, स्थलों और म्यूजियम को 31 मार्च तक बंद करने का निर्णय किया है... उक्त अवधि तक फिल्म बनाने, नि:शुल्क प्रवेश, फोटोग्राफी, सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे ऑनलाइन अनुमति भी रद्द रहेंगे।’’

नई दिल्ली. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने मंगलवार को अपने सभी केंद्रीकृत स्मारकों को बंद करने के आदेश दिए और इनके परिसरों में फिल्म बनाने, फोटोग्राफी करने और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति 31 मार्च तक रद्द कर दी है। 

संक्रमण को रोकने के लिए एहतियातन तौर पर उठाया गया कदम

Latest Videos

पर्यटन और संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल ने इसकी घोषणा की थी और एएसआई को निर्देश दिए थे कि देश में वायरस के प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएं जिसके एक दिन बाद यह औपचारिक आदेश जारी हुआ। आदेश में कहा गया, ‘‘कोविड-19 को देखते हुए संस्कृति मंत्रालय ने एएसआई के सभी स्मारकों, स्थलों और म्यूजियम को 31 मार्च तक बंद करने का निर्णय किया है... उक्त अवधि तक फिल्म बनाने, नि:शुल्क प्रवेश, फोटोग्राफी, सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे ऑनलाइन अनुमति भी रद्द रहेंगे।’’

देश में साठे 3 हजार से ज्यादा संरक्षित स्मारक है।

एएसआई के तहत 3,691 केंद्रीकृत संरक्षित स्मारक और स्थल हैं। कोविड- 19 पर सोमवार को मंत्रिसमूह की उच्चस्तरीय बैठक के बाद यह आदेश दिया गया।बैठक में निर्णय किया गया कि एहतियाती रणनीति के तहत सामाजिक रूप से दूरी बनाने के लिए कई उपाय लागू किए जाएंगे।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्लामाबाद में इमरान समर्थकों का हंगामा, 6 की मौत
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?