वायरल फीवर को समझ बैठा कोरोना वायरस का संक्रमण, पत्नी और बच्चों को बचाने के लिए खुद दे दी जान

कोरोना वायरस से चीन में एक हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, इससे खौफ का मौहाल बना है। जिसमें आंध्र प्रदेश में 50 वर्षीय एक शख्स ने वायरस से संक्रमित होने के शक में फांसी लगाकर जान दे दी।

हैदराबाद. चीन के वुहान से दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस के आतंक ने एक ओर जहां चीन में एक हजार से अधिक लोगों की जान ले ली है। वहीं, दूसरी ओर भारत में भी वायरस का खौफ जारी है। हालांकि अभी तक सिर्फ तीन मामले ही सामने आए हैं। लेकिन वायरस से संक्रमण का खौफ जारी है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें मंगलवार को आंध्र प्रदेश में 50 वर्षीय एक शख्स ने कोरोना वायरस से संक्रमित होने का शक होने पर फांसी लगाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि उसने अपने बीवी और बच्चे को संक्रमण से बचाने के लिए यह कदम उठाया।

मां की कब्र पर जाकर लगा ली फांसी 

Latest Videos

मृतक की पहचान चित्तूर के रहने वाले के बाला कृष्णाहद के रूप में हुई है। कृष्णा के परिवार के लोगों ने बताया कि वायरल फीवर होने के दौरान उन्होंने इंटरनेट पर करॉना वायरस से संबंधित विडियो देखा था। इसके बाद से उन्हें ऐसा लगने लगा था कि वह करॉना से संक्रमित हैं। मंगलवार को कृष्णा ने अपने परिवार के सदस्यों को घर में बंद कर दिया और अपनी मां की कब्र पर चले गए।

डॉक्टरों को नहीं मिले करॉना के लक्षण

इसके बाद कृष्णा की पत्नी लक्ष्मी देवी के शोर मचाने पर पड़ोसियों ने आकर घर का दरवाजा खोला लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। लक्ष्मी देवी और अन्य लोग जब तक भागकर कृष्णा की मां की कब्र तक पहुंचते, उन्होंने एक पेड़ से खुद को फांसी लगा ली थी। बताया गया कि तिरुपति के डॉक्टरों ने जब मृतक कृष्णा की जांच की तो उन्हें करॉना के कोई लक्षण नहीं मिले। डॉक्टरों ने बताया कि वह सामान्य वायरल फीवर से पीड़ित थे। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां
Manmohan Singh: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
दिल्ली में 'महिला सम्मान योजना' पर विवाद, LG ने दिए जांच के आदेश