कोरोना वायरस : प्लाज्मा थेरेपी और रेमेडेज़िवियर पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया देश के सभी अस्पतालों को अलर्ट

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने रविवार को कोरोनावायरस के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी और रेमेडेज़िवियर के इस्तेमाल को लेकर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि जांच के तहत आने वाली थेरेपी हैं और इनका इस्तेमाल तर्कसंगत तरीके से ही किया जाना चाहिए। ऐसा इसलिए कहा गया क्योंकि हालही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि इन थेरेपीज से कोरोना ठीक नहीं होता है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 28, 2020 11:21 AM IST / Updated: Sep 28 2020, 07:27 PM IST

नई दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन (Union Minister Dr Harsh Vardhan) ने रविवार को कोरोनावायरस के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी (Plasma Therapy) और रेमेडेज़िवियर (Remdisivir) के 'रूटीन इस्तेमाल' को लेकर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि ये 'जांच के तहत आने वाली थेरेपी हैं' और इनका इस्तेमाल 'तर्कसंगत' तरीके से किया जाना चाहिए।

रविवार को केंद्रीय मंत्रालय की ओर से एक बयान रिलीज कर कहा गया कि कोरोनावायरस के इलाज में रेमडेज़िवियर और प्लाज्मा थेरेपी के बड़े स्तर पर इस्तेमाल के संबंध में, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि केंद्र सरकार ने इनके तर्कसंगत तरीके से इस्तेमाल करने की सलाह दी है। प्राइवेट अस्पतालों को भी जांच के तहत चल रही इन थेरेपीज़ के रूटीन इस्तेमाल से बचने की सलाह दी गई है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि हालही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि इन थेरेपीज से कोरोना ठीक नहीं होता है। राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को इसके लिए वेबिनार और AIIMS- नई दिल्ली के टेली-कंसल्टेशन सेशन के जरिए जागरूक किया जा रहा है।

Latest Videos

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के इलाज में हुई प्लाज्मा थेरेपी

मालूम हो कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के गंभीर मरीजों के इलाज में एंटी-वायरल ड्रग रेमेडेज़िवियर और प्लाज्मा थेरेपी का इस्तेमाल किया जा रहा है। खासकर कोरोना के सबसे ज्यादा मामले जिन शहरों में आ रहे हैं उनमें इसका इस्तेमाल बड़े स्तर पर हो रहा है जैले दिल्ली और मुंबई। दिल्ली सरकार के स्वास्थय मंत्री सतेंद्र जैन और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के कोरोना इलाज में प्लाज्मा थेरेपी का इस्तेमाल हुआ था और इसके अच्छे नतीजे आए थे, माना जा रहा है कि इसके बाद इस थेरेपी के इस्तेमाल में तेजी आई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts