कोरोना के खिलाफ सेना से मांगी गई मदद, राजनाथ सिंह ने की आर्मी चीफ-डीआरडीओ प्रमुख से बात

Published : Apr 20, 2021, 11:33 AM IST
कोरोना के खिलाफ सेना से मांगी गई मदद, राजनाथ सिंह ने की आर्मी चीफ-डीआरडीओ प्रमुख से बात

सार

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,59,170 नए केस सामने आए हैं। देश में तेजी से बढ़ते संक्रमण के बीच सेना से मदद मांगी गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस संबंध में आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे और डीआरडीओ चीफ से बात की। 

नई दिल्ली. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,59,170 नए केस सामने आए हैं। देश में तेजी से बढ़ते संक्रमण के बीच सेना से मदद मांगी गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस संबंध में आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे और डीआरडीओ चीफ से बात की। इतना ही नहीं उन्होंने सेना के लिए मौजूद संसाधनों और सुविधाओं को नागरिकों के लिए उपलब्ध कराने को कहा है। 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख, रक्षा सचिव और डीआरडीओ चीफ से बात की। उन्होंने सेना प्रमुख से कहा कि सेना के स्थानीय कमांडर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करें और हरसंभव मदद करें।

कैंट के अस्पतालों में नागरिकों को मिले सुविधाएं
रक्षा सचिव ने देशभर के कैंट बोर्ड अस्‍पतालों में नागरिकों के लिए भी मेडिकल सुविधा देने का निर्देश दिया है। देश में तेजी से बढ़ते कोरोना कहर और अस्पतालों में बेड्स की कम होती संख्या को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। 

देश में क्या है कोरोना की स्थिति?
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,59,170 नए केस सामने आए हैं। वहीं, 1,761 लोगों की मौत हुई है। अब तक देश में 1,53,21,089 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 1,31,08,582 लोग ठीक हो चुके हैं। अभी एक्टिव केस 20,31,977 हैं। जबकि महामारी से 1,80,530 लोगों की मौत हो चुकी है। 

PREV

Recommended Stories

लूथरा ब्रदर्स थाईलैंड से भारत कब तक लाए जाएंगे? अधिकारियों ने दिया बड़ा अपडेट
पूरे देश में हवाई किराए पर सीमा तय कर पाना संभव नहीं- एविएशन मिनिस्टर