
तिरुवनंतपुरम. कोरोना वायरस को केरल की ‘राज्य आपदा’ घोषित करने के एक दिन बाद राज्य के पर्यटन मंत्री कडकमपल्ली सुरेंद्रन ने मंगलवार को कहा कि इस बीमारी का प्रभाव अब हमारे पर्यटन क्षेत्र पर भी पड़ने लगा है। होटल बुकिंग बड़े पैमाने पर रद्द हो रही है।
बड़े पैमाने पर रद्द हो रहे हैं होटल बुकिंग
विधानसभा में एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि नीपा बुखार और भयानक बाढ़ के बाद अब कोरोना वायरस ने भी हमारे पर्यटन क्षेत्र को बुरी तरह प्रभावित किया है। फरवरी-मार्च अवधि में राज्यभर में बड़े पैमाने पर होटलों की बुकिंग रद्द हुई है।
4 लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण मिले थे
पिछले कुछ दिनों में राज्य की एक मेडिकल छात्रा समेत तीन छात्रों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं। यह तीनों चीन के वुहान विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे थे। इनका संबंध त्रिचुर, अलेप्पी और कसरगौड़ जिलों से है। इसी के बाद राज्य सरकार ने सोमवार रात को कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बढ़ी दी। इस बीमारी को राज्य आपदा घोषित कर दिया।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.