कोरोना वायरस से दुनिया में हड़कंप, इंडिगो ने सस्पेंड की दिल्ली-चेंगदू, बेंगलुरू-हांगकांग की फ्लाइट्स

इंडिगो एयरलाइन्स ने बुधवार को कहा कि उसने चीन में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के बाद बेंगलुरू-हांगकांग मार्ग तथा दिल्ली-चेंगदू मार्ग पर एक फरवरी से 20 फरवरी तक उड़ानें निलंबित कर दी हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 29, 2020 3:44 PM IST / Updated: Jan 29 2020, 09:15 PM IST

नई दिल्ली. इंडिगो एयरलाइन्स ने बुधवार को कहा कि उसने चीन में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के बाद बेंगलुरू-हांगकांग मार्ग तथा दिल्ली-चेंगदू मार्ग पर एक फरवरी से 20 फरवरी तक उड़ानें निलंबित कर दी हैं। फिलहाल वह कोलकाता-ग्वांगझोऊ की उड़ान संचालित करती रहेगी जिस पर प्रतिदिन नजर रखी जा रही है।

एयरलाइन ने चालक दल को चीन में विमान से नीचे उतरने पर भी लगाया रोक

Latest Videos

एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारे चालक दल के सदस्यों के लिए हमलोग यह सुनिश्चित कर रहे हैं वे चीन में कहीं भी उतरे बिना उसी विमान से भारत लौटें।’’ सूत्रों के अनुसार एयरलाइन ने भारत और पूर्वी एशियाई देशों जैसे थाईलैंड और सिंगापुर की उड़ान सेवा के लिए काम करने वाले अपने चालक दल के सदस्यों को जमीन पर काम करते समय हर वक्त एन95 मास्क पहनने का निर्देश दिया है। सूत्र ने बताया, ‘‘हालांकि इन चालक दल के सदस्यों को उड़ान के समय मास्क नहीं पहनने को कहा गया है। लेकिन उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचने, पूर्वी एशियाई देशों में अपुष्ट सूत्रों से मांस और बगैर पके मांस के सेवन से बचने तथा बार-बार हाथ धोते रहने का निर्देश दिया है।’’ एअर इंडिया के अधिकारी के अनुसार भारत और दक्षिण पूर्व एशिया के बीच की उड़ानों पर कार्यरत सभी चालक दल के सदस्यों को एन95 मास्क पहनने का निर्देश दिया गया है। भारत में महाराष्ट्र, गोवा, ओडिशा और राष्ट्रीय राजधानी के अस्पतालों में कई लोगों को संदिग्ध कोरोना वायरस के संक्रमण के संदेह में निगरानी में रखा गया है। चीन से यात्रा के बाद देश लौट रहे लोगों की भी देश के हवाईअड्डों पर नियमित जांच की जा रही है।

वायरस से अब तक चीन में 132 लोगों की जा चुकी है जान

नोवल कोरोना वायरस (एनसीओवी) विषाणुओं के बड़े परिवार से आता है। सामान्य सर्दी-जुकाम से लेकर गंभीर श्वांस संबंधी रोग इसके लक्षण में आते हैं। विषाणु से चीन में अब तक 132 लोगों की मौत हो चुकी है और 6,000 लोग इससे प्रभावित हैं। इस तरह के मामले इससे पहले कभी नहीं दिखे थे। 

इंडिगो ने पुरे मामले पर क्या कहा

अपने बयान में इंडिगो ने बुधवार को कहा, ‘‘चीन में कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति का सावधानीपूर्वक आकलन करने के बाद इंडिगो अपने ग्राहकों, चालक दल के सदस्यों और कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए यह सुरक्षात्मक कदम उठा रही है। चीन में यात्रा पाबंदियों के चलते हमने अपने दिल्ली-चेंगदू मार्ग और वापसी के मार्ग पर बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द की हैं।’’एयरलाइन ने एक बयान में कहा, कि हम दिल्ली से चेंगदू के बीच अपनी उड़ानों को एक फरवरी, 2020 से 20 फरवरी, 2020 तक निलंबित कर रहे हैं। हम एक फरवरी, 2020 से बेंगलुरू-हांगकांग की उड़ान भी स्थगित कर रहे हैं। यह पूरी तरह से तात्कालिक और एहतियाती कदम है। साथ ही एयरलाइन ने यह भी स्पष्ट किया की इन कदमों से उपभोक्ताओं को जो असुविधा होगी उससे प्रभावित यात्रियों को पूरी रकम लौटाएंगे।

भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों को निकालने के लिए तैयारियां शुरू की 

एअर इंडिया ने कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए चीन के वुहान शहर से भारतीय नागरिकों को विमान से लाने के लिए 423 सीट वाला एक बड़ा विमान तैयार रखा है। साथ ही  भारत ने हुबेई प्रांत में फंसे 250 से अधिक भारतीयों अधिकतर छात्रों को वहां से निकालने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं बीजिंग में भारतीय दूतावास ने कहा कि इन नागरिकों को वापसी पर 14 दिन तक एहतियातन अलग स्थान पर रखा जाएगा।


(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts