सावधान! दिल्ली से केरल तक फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, देशभर में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़े

Published : May 24, 2025, 10:55 AM ISTUpdated : May 24, 2025, 10:59 AM IST
Coronavirus case in india

सार

Coronavirus Case In India: भारत में कोरोना के मामले फिर बढ़ रहे हैं, दिल्ली समेत कई राज्यों में नए केस मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है और अस्पतालों को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Coronavirus Case In India: कोरोना वायरस एक बार फिर देश में डर बढ़ा रहा है। दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, केरल और कर्नाटक जैसे कई राज्यों में कोविड-19 के मामले फिर से सामने आने लगे हैं। अभी देश में कुल 312 एक्टिव केस हैं। इनमें सबसे ज्यादाकेस केरल में मिले हैं। केरल में 95 जबकि तमिलनाडु में 66, महाराष्ट्र में 56, कर्नाटक में 16 और दिल्ली में 23 केस दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा हरियाणा में 5, गुजरात में 33, उत्तर प्रदेश में 4, पुडुचेरी में 10, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 1-1 केस सामने आए हैं। लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए सतर्क रहने की जरूरत है।

दिल्ली में अब तक कोरोना के 23 नए मामले

दिल्ली में गुरुवार अब तक कोरोना के 23 नए मामले सामने आए हैं। इस स्थिति को देखते हुए शुक्रवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी और निजी अस्पतालों के चिकित्सा निदेशकों और अधीक्षकों को अलर्ट जारी करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं।

कोविड जांच और निगरानी बढ़ाने के निर्देश

सरकार ने अस्पतालों में कोविड जांच और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, सभी मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों को मास्क पहनने की सख्त सलाह दी गई है, ताकि संक्रमण के फैलाव पर रोक लगाई जा सके। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार पूरी तरह सतर्क है और हालात से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने यह भी बताया कि यह जांच की जा रही है कि संक्रमित मरीज दिल्ली के निवासी हैं या हाल ही में किसी यात्रा से लौटे हैं।

यह भी पढ़ें: आज दिल्ली-NCR, हिमाचल और पंजाब में झमाझम बारिश का अलर्ट, महाराष्ट्र में भारी बारिश की चेतावनी, देखें IMD का लेटेस्ट अपडेट

स्वास्थ्य विभाग लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है

स्वास्थ्य विभाग लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और लोगों को समय-समय पर जरूरी जानकारी दी जा रही है। सरकार ने सभी अस्पतालों को अलर्ट करते हुए निर्देश दिए हैं कि वे सामान्य बेड, ऑक्सीजन बेड, एंटीबायोटिक्स, जरूरी दवाएं और वैक्सीन का पर्याप्त स्टॉक रखें। साथ ही वेंटिलेटर, ऑक्सीजन मास्क, ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर और ऑक्सीजन प्लांट भी पूरी तरह तैयार रखें।

गाजियाबाद में बढ़ी सतर्कता

गाजियाबाद में कोरोना के चार नए मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने निगरानी बढ़ा दी है। संक्रमितों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Indigo: एयरपोर्ट्स पर लगा सूटकेस का ढेर, फ्लाइट कैंसिल होने से रो पड़े यात्री
Indigo Crisis Day 6: इंडिगो की आज 650 फ्लाइट कैंसिल, जानें किस शहर से कितनी?