41 देशों की नेवी के अभ्यास पर रोक, 26 दवाइयों का निर्यात बंद; ऐसे कोरोना से निपटेगा भारत

अब तक 70 देशों में फैल चुके कोरोना वायरस से करीब 3100 लोगों की मौत हो चुकी है। अब इस वायरस ने भारत में भी दस्तक दे दी है। पिछले दो दिनों में 8 नए मामले सामने आए हैं। भारत में सोमवार को कोरोना वायरस के 2 मामले सामने आए थे, इसमें एक दिल्ली में कोरोना संक्रमित पाया गया था।

Asianet News Hindi | Published : Mar 3, 2020 2:48 PM IST

नई दिल्ली. अब तक 70 देशों में फैल चुके कोरोना वायरस से करीब 3100 लोगों की मौत हो चुकी है। अब इस वायरस ने भारत में भी दस्तक दे दी है। पिछले दो दिनों में 8 नए मामले सामने आए हैं। भारत में सोमवार को कोरोना वायरस के 2 मामले सामने आए थे, इसमें एक दिल्ली में कोरोना संक्रमित पाया गया था। अब स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि हाई वायरल फीवर के 6 मामले सामने आए हैं। आगरा से सामने आए ये मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

कोरोना से निपटने के लिए भारत सरकार की कैसी है तैयारी?

Latest Videos

- 7 से 31 मार्च तक चीन, ईरान, इटली, दक्षिणी कोरिया और जापान के नागरिकों के वीजा को रद्द कर दिया है। 
- भारत सरकार ने 26 दवाइयों के निर्यात पर रोक लगाई।
- कोरोना को लेकर हुई पहली बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने रिस्क एडवाइजरी जारी करने के लिए कहा है।
- यात्रियों की स्क्रीनिंग कराने, अलग जांच लैब की व्यवस्था की गई है।
- 21 एयरपोर्ट और 12 बंदरगाहों पर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। 
- करीब 4,214 उड़ानों और 4,48,449 यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई है।
- देशभर में 23,259 लोगों को निगरानी में रखा गया है।
- दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों में भी अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। 
- पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर वीरोलॉजी लैब को अलर्ट पर रखा गया है।
- अभी तक देश में 2707 नमूने रिपोर्ट के लिए भेजे गए हैं।

दिल्ली सरकार ने क्या कदम उठाए
- दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तैयारियों को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा, कोरोना को लेकर घबराने की कोई जरूरत नहीं है, केवल सावधानियां बरतें। हाथ धोकर ही आंखों, मुंह आदि को छुएं। 
- उन्होंने कहा, हमने दिल्ली में कोरोना को लेकर काफी तैयारियां की हैं, इसमें ऐहतियात बरतने की जरूरत। 
- डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, 25 अस्पतालों में, आइसोलेशन वार्ड तैयार किए जा रहे हैं। हमें स्वच्छता का ध्यान रखना होगा और अपने हाथ धोने की आदत विकसित करनी होगी।
- उन्होंने बताया कि दिल्ली में साढ़े 3 लाख N95 मास्क की व्यवस्था की गई है। 

आईए जानते हैं भारत में अब तक क्या क्या हुआ?

- ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने कोरोना के चलते अंडर 16 टीम का तजाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया। है। 
- सरकार ने कोरोना वायरस के चलते 18 मार्च से विशाखापट्नम में होने वाले 41 देशों की एक्सरसाइज 'मिलन' को रद्द कर दिया है। इसके अलावा सरकार ने तीनों सेनाओं को तैयार रहने के लिए कहा है। सरकार का दावा है कि भारत में इसके 2500 मामले सामने आ सकते हैं। 
- जयपुर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए इटली के नागरिक की पत्नी भी संक्रमित पाई गई है। उसका टेस्ट सैंपल पुणे भेजा गया है। 
-हैदराबाद में पॉजिटिव पाए गए मरीज के साथ 20 फरवरी को दुबई से बेंगलुरु आए इंडिगो के चार क्रू मेंबर्स को निगरानी में रखा गया है। 
- दिल्ली में पॉजिटिव पाए गए शख्स के साथ 25 फरवरी को एयर इंडिया की फ्लाइट से वियना से दिल्ली आए क्रू मेंबर्स को मेडिकल निगरानी के तहत रहने के लिए कहा गया है। 
- दिल्ली में सभी 5 स्टार होटलों को उनके यहां विदेशों से आकर ठहरे पर्यटकों की जानकारी देने के लिए कहा गया है। 
- दिल्ली के शख्स के संपर्क में आने वाले 6 लोगों को परीक्षण केंद्र में रखा गया है, उनमें कोरोना के लक्षण पाए गए हैं।
- इस शख्स की पार्टी में नोएडा के स्कूल के कुछ बच्चे भी शामिल हुए थे, इसलिए यहां दो स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया गया है। 
- पीएम मोदी ने ट्वीट किया, कोरोना वायरस की तैयारियों को लेकर समीक्षा की। मंत्रालय और राज्य मिलकर काम कर रहे हैं। भारत आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग हो रही है  और चिकित्सा सुविधाएं भी दी जा रही हैं। उन्होंने आगे लिखा, इसे लेकर घबराने की जरूरत नहीं है।
- दिल्ली हाईकोर्ट ने ईरान में फंसे भारतीय छात्रों को रेस्क्यू करने के कदम के बारे में जानकारी मांगी है। दिल्ली हाईकोर्ट में ईरान में फंसे बच्चों के माता पिता ने याचिका लगाई थी। इस मामले में अगली सुनवाई 11 मार्च को है। 

दुनिया भर में 3120 लोगों की मौत
कोरोना 70 देशों में फैल चुका है। अब तक 90 हजार लोग संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, 3120 लोगों की इससे मौत हो चुकी है। अकेले चीन में 2943 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद ईरान का नंबर आता है, यहां 77 लोगों की मौत हो चुकी है। द कोरिया में 4000 से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev