कोरोना संक्रमित मां ने दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म, कुछ दिन के लिए क्वारंटाइन में रहेंगे दोनों

भारत में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) से अच्छी खबर सामने आई है। यहां शुक्रवार रात एक कोरोना संक्रमित महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। मां और बच्चे दोनों स्वस्थ हैं। हालांकि, दोनों कुछ दिन क्वारंटाइन में रहेंगे। 

नई दिल्ली.  भारत में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) से अच्छी खबर सामने आई है। यहां शुक्रवार रात एक कोरोना संक्रमित महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। मां और बच्चे दोनों स्वस्थ हैं। हालांकि, दोनों कुछ दिन क्वारंटाइन में रहेंगे। 

फिजियोलॉजी विभाग के डॉक्टर कुछ दिनों पहले पॉजिटिव पाए गए थे। जब उनकी पत्नी की जांच हुई तो वे भी संक्रमित पाई गईं। डॉक्टर की पत्नी ने अब एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। 

Latest Videos

बच्चे को फीडिंग करा सकेगी मां
एम्स के एमएस डॉक्टर डीके शर्मा ने बताया, महिला की डिलिवरी सीजेरियन प्रॉसेस से हुई। इस दौरान डॉक्टर नीरजा की टीम के हर सदस्य ने प्रोटक्शन किट भी पहन रखी थी। हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि मां के दूध से संक्रमण नहीं फैलता, इसलिए मां बच्चे को फीडिंग करा सकती हैं। 
 
गर्भवती से बच्चे में संक्रमण का अब तक कोई मामला नहीं आया सामने
गर्भवती से बच्चे में संक्रमण का फैलने का अब तक कोई मामला सामने नहीं आया। लैंसेट ने 12 फरवरी को एक रिपोर्ट जारी की, इसमें चीन के वुहान में 9 कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं पर अध्ययन किया गया, सभी जन्में बच्चे असंक्रमित पाए गए हैं। यानी गर्भवती मां से बच्चे में संक्रमण फैलने का कोई मामला सामने नहीं आया है। डॉक्टरों के मुताबिक, संक्रमित महिलाओं से उनके नवजातों को 14 दिन के लिए अलग रखा गया। हालांकि, इस दौरान उन्हें ब्रेस्ट फीडिंग भी नहीं कराई गई। 

Share this article
click me!

Latest Videos

रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
महाकुंभ 2025 में महिला फोर्स ने किया कदमताल-Watch Video
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP