कोरोना संक्रमित मां ने दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म, कुछ दिन के लिए क्वारंटाइन में रहेंगे दोनों

Published : Apr 04, 2020, 05:05 PM IST
कोरोना संक्रमित मां ने दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म, कुछ दिन के लिए क्वारंटाइन में रहेंगे दोनों

सार

भारत में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) से अच्छी खबर सामने आई है। यहां शुक्रवार रात एक कोरोना संक्रमित महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। मां और बच्चे दोनों स्वस्थ हैं। हालांकि, दोनों कुछ दिन क्वारंटाइन में रहेंगे। 

नई दिल्ली.  भारत में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) से अच्छी खबर सामने आई है। यहां शुक्रवार रात एक कोरोना संक्रमित महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। मां और बच्चे दोनों स्वस्थ हैं। हालांकि, दोनों कुछ दिन क्वारंटाइन में रहेंगे। 

फिजियोलॉजी विभाग के डॉक्टर कुछ दिनों पहले पॉजिटिव पाए गए थे। जब उनकी पत्नी की जांच हुई तो वे भी संक्रमित पाई गईं। डॉक्टर की पत्नी ने अब एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। 

बच्चे को फीडिंग करा सकेगी मां
एम्स के एमएस डॉक्टर डीके शर्मा ने बताया, महिला की डिलिवरी सीजेरियन प्रॉसेस से हुई। इस दौरान डॉक्टर नीरजा की टीम के हर सदस्य ने प्रोटक्शन किट भी पहन रखी थी। हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि मां के दूध से संक्रमण नहीं फैलता, इसलिए मां बच्चे को फीडिंग करा सकती हैं। 
 
गर्भवती से बच्चे में संक्रमण का अब तक कोई मामला नहीं आया सामने
गर्भवती से बच्चे में संक्रमण का फैलने का अब तक कोई मामला सामने नहीं आया। लैंसेट ने 12 फरवरी को एक रिपोर्ट जारी की, इसमें चीन के वुहान में 9 कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं पर अध्ययन किया गया, सभी जन्में बच्चे असंक्रमित पाए गए हैं। यानी गर्भवती मां से बच्चे में संक्रमण फैलने का कोई मामला सामने नहीं आया है। डॉक्टरों के मुताबिक, संक्रमित महिलाओं से उनके नवजातों को 14 दिन के लिए अलग रखा गया। हालांकि, इस दौरान उन्हें ब्रेस्ट फीडिंग भी नहीं कराई गई। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया