केरल में स्थानीय निकाय चुनाव की मतगणना जारी: कन्नूर में पहली बार जीती BJP, तिरुवनंतपुरम में LDF आगे

Published : Dec 16, 2020, 08:35 AM ISTUpdated : Dec 16, 2020, 01:56 PM IST
केरल में स्थानीय निकाय चुनाव की मतगणना जारी: कन्नूर में पहली बार जीती BJP, तिरुवनंतपुरम में LDF आगे

सार

केरल में स्थानीय निकाय के लिए हुए चुनावों की मतगणना बुधवार सुबह 8 बजे से शुरू हो गई। केरल चुनाव आयोग के मुताबिक, कुल 244 केंद्रों पर वोटों की गिनती हो रही है। बता दें यह निकाय चुनाव तीन चरणों में कराए गए थे। रुझानों के अनुसार, तिरुवनंतपुरम निगम में NDA 22 वार्ड, LDF- 26, UDF -4 पर आगे है। वहीं  पूजापुरा वार्ड से भाजपा जिलाध्यक्ष वीवी राजेश जीत चुके हैं।

तिरुवनंतपुरम. केरल में बुधवार को 1,200 स्थानीय निकायों में 21,893 वार्डों के लिए सुबह 8 बजे मतगणना जारी है। केरल चुनाव आयोग के मुताबिक, कुल 244 केंद्रों पर वोटों की गिनती हो रही है। बता दें यह निकाय चुनाव तीन चरणों में कराए गए थे। रुझानों के अनुसार, तिरुवनंतपुरम निगम में NDA 22 वार्ड, LDF- 26, UDF -4 पर आगे है। वहीं  पूजापुरा वार्ड से भाजपा जिलाध्यक्ष वीवी राजेश जीत चुके हैं।

राज्य चुनाव आयुक्त वी. भास्करण ने बताया कि सबसे पहले पोस्टल वोटों की गिनती होगी और ईवीएम के वोटों की गिनती सबसे आखिर में हो रही है। ईवीएम से मतों की गिनती शुरू होने के बाद ही शुरुआती रुझानों की जानकारी मिल सकती है। 

21 हजार से अधिक वार्डों के लिए हुए थे चुनाव 
केरल में 21 हज़ार 893 वॉर्ड्स के लिए स्थानीय निकाय चुनाव 3 चरणों में हुए थे। तीसरे और आखिरी चरण में 78.64 प्रतिशत वोट पड़े थे। वहीं दूसरे चरण में 76.38 प्रतिशत और पहले चरण में 72.67 प्रतिशत मतदान हुआ था। कोविड-19 की रोकथाम को ध्यान में रखते हुए नतीजों की घोषणा से पहले ही मलप्पुरम और कोझिकोड के कुछ इलाकों में धारा 144 लगा दी गई है और लोगों को इकट्ठा होने से रोका जा रहा है। 

जुलूस और 5 लोगों के एक साथ इकट्ठा होने पर पाबंदी 
मलप्पुरम के कलेक्टर के. गोपालकृष्णन ने 16 से 22 दिसंबर तक धारा 144 लागू करने की घोषणा की है। यहां लोगों के इकट्ठे होने और माइक के इस्तेमाल पर रात 8 बजे के बाद पाबंदी है। यह पाबंदी सुबह 8 बजे तक के लिए है। कोझिकोड के कलेक्टर सीरम संबिस्वा रास ने किसी भी तरह के जुलूस, 5 से लोगों के एक साथ इकट्ठे होने पर दो दिनों के लिए रोक लगा दी है। यह रोक 15 दिसंबर शाम 6 बजे से 17 दिसंबर शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। कासरगोड के कलेक्टर डी सजित बाबू ने भी कई इलाकों में 15 दिसंबर दोपहर 12 बजे से लेकर 17 दिसंबर दोपहर 12 बजे तक धारा 144 लागू किए जाने की घोषणा की है। 
 

PREV

Recommended Stories

'ये अयोध्या नहीं जो बाबरी को कोई हाथ लगा दे', हुमायूं कबीर ने फिर उगला जहर
हिजाब विवाद: Giriraj Singh और Mehbooba Mufti में सियासी जंग!