अंतरजातीय शादी करने पर परिवार वालों ने की कपल की हत्या,कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा

Published : Jan 31, 2025, 01:47 PM IST
sentence death to four people

सार

कर्नाटक में एक अंतरजातीय जोड़े की हत्या के मामले में कोर्ट ने चार आरोपियों को मौत की सजा सुनाई है। 2019 में लड़की के परिवार वालों ने जोड़े की हत्या कर दी थी।

कर्नाटक के गिडम जिला से एक मामला सामने आया है। यहां 2019 में एक लड़की ने अंतरजातीय विवाह किया था जिसके बाद लड़की के परिवार वालों ने दोनों की हत्या कर दी थी। अब कोर्ट ने आरोपियों को मृत्युदंड की सजा सुनाई है।  

कोर्ट ने आरोपियों को सुनाई मौत की सजा

पीड़ित रमेश मदार (29) अनुसूचित जाति समुदाय से थे, जबकि उनकी पत्नी गंगम्मा राठौड़ (23) बंजारा समुदाय से थीं, जिसे अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के रूप में वर्गीकृत किया गया है। गंगम्मा के परिवार ने उनकी दिनदहाड़े हत्या कर दी थी। गडग जिला अदालत ने गंगम्मा के भाइयों रविकुमार राठौड़ (27) और रमेश राठौड़ (28), चाचा शिवप्पा राठौड़ (25), और परशुराम राठौड़ (39) को हत्या का दोषी पाते हुए मौत की सजा सुनाई। 

यह भी पढ़ें: ममता कुलकर्णी और लक्ष्मी नारायण को किन्नर अखाड़ा ने किया बाहर! क्या है मामला?

दिवाली मनाने घर लौटा था कपल

2019 में ये कपल दिवाली मनाने के लिए अपने गांव लौटे थे इसी दौरान लड़की के घरवालों ने दोनों की हत्या कर दी। मृतक दंपति के दो बच्चे भी हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की कि अदालत ने चारों दोषियों को मृत्युदंड दिया है।गांव वालों के सामने कर दी थी। पुलिस अधीक्षक बाबा साहेब नेमागौडर ने बताया,गंगम्मा के भाई जबरन लड़के के घर में घुस गए और दोनों को खींच कर बाहर ले आए। इसके बाद उन्होंने दोनों की हत्या कर दी। इसी दौरान वहां मौजूद लोगों ने इस घटना की वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 

गजेंद्रगढ़ पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर सिद्दप्पा बिलगी के अनुसार, मृतक कपल पांच साल से रिलेशनशिप में थे।राठौड़ के परिवार के विरोध के बावजूद 2 अप्रैल 2017 को रजिस्ट्रार कार्यालय में शादी कर ली थी। गडग जिले के प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश बसवराज ने बुधवार को चारों आरोपियों के मौत की सजा सुनाई है। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सेना ने जैश आतंकी किया ढेर, अब भी कई आतंकियों के छुपे होने का इनपुट
LRAShM क्या है? 15 मिनट में 1,500Km! जिसे रडार भी नहीं पकड़ पाएंगे-DRDO की नई मिसाइल कितनी खतरनाक?