देश में अभी तक 2.94 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें कुल 2.80 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि 3.70 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।
नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर शांत हो चुकी है। नए संक्रमितों की संख्या में तेजी से कमी आ रही है। हालांकि, मौतों की संख्या अभी भी चिंता पैदा कर रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 80487 नए मामले सामने आए। जबकि 3300 लोगों की मौत हुई। मौत के आंकड़े अभी भी डराने वाले हैं।
देश में एक्टिव केस दस लाख से कम की ओर
शनिवार को देश में एक्टिव केसों में करीब 55450 मामलों में कमी देखी गई। देश में शनिवार तक 10.21 लाख कोविड पेशेंट्स का इलाज चल रहा था। रविवार को एक्टिव केस दस लाख से कम होने की उम्मीद है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश में अभी तक 2.94 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें कुल 2.80 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि 3.70 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।
Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona