सीरम के CEO अदार पूनावाला ने कल कहा था कि ओमीक्रोन वैरिएंट (Omicron Variant) से निपटने के लिए सीरम इंस्टीट्यूट कोविशील्ड का बूस्टर डोज बना सकता है।
नई दिल्ली। कोविशील्ड बनाने वाले पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट (SII) ने देश में बूस्टर डोज (Booster dose) के रूप में कोवीशील्ड वैक्सीन (Vaccine) के लिए DCGI से अनुमति मांगी है। बताया जा रहा है कि ऑक्सफोर्ड के वैज्ञानिक नए वैरिएंट Omicron पर रिसर्च कर रहे हैं। संभवत: दो हफ्तों में इसके संबंध में कुछ नई जानकारी मिलेगी। सीरम के CEO अदार पूनावाला ने कल कहा था कि ओमीक्रोन वैरिएंट से निपटने के लिए सीरम इंस्टीट्यूट कोविशील्ड का बूस्टर डोज बना सकता है। पूनावाला के मुताबिक बूस्टर डोज दूसरी डोज के 6 महीने बाद लगाई जा सकेगी।
मुंबई में हवाई यात्रियों को कोविड निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य
मुंबई पहुंचने वाले घरेलू यात्रियों के लिए कोविड निगेटिव रिपोर्ट (Covid Negative Report) साथ लाना जाना जरूरी कर दिया गया है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने बुधवार को शहर के एयरपोर्ट (Airport) अथॉरिटी को पत्र भेजकर यह अनिवार्य करने को कहा। इसके तहत घरेलू यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर (RT-PCR) की निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य है। यह जांच रिपोर्ट 72 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए। बीएमसी ने कहा है कि परिवार में संकट की स्थिति जैसे मामले में आरटी-पीसीआर जांच से छूट दी जा सकती है। लेकिन मुंबई हवाई अड्डे पर जांच की जाएगी। यह नियम 2 दिसंबर की रात 11:59 बजे से लागू होंगे।
कई देशों ने शुरू की बूस्टर डोज
जापान ने बुधवार को ही ओमीक्रोन से निपटने के लिए बूस्टर डोज लगाना शुरू किया है। वहां हेल्थ वर्कर्स को बूस्टर डोज दी जा रही है। ब्रिटेन ने अपने 18 से 39 उम्र के सभी नागरिकों को बूस्टर डोज देने की शुरुआत कर दी है। यहां बुजुर्गों को चौथी बूस्टर डोज भी दी जाएगी, जिनमें कम इम्युनिटी है या फिर वे गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं। कई देशों में 2 से 17 साल तक के बच्चों का भी टीकाकरण हो रहा है। हालांकि, भारत में अभी इसे लेकर विचार विमर्श जारी है।
बूस्टर डोज में पिछली वैक्सीन से अलग टीका
जापान की सरकार ने फाइजर वैक्सीन को बूस्टर डोज के लिए इस्तेमाल करने की अनुमति दी है। सरकार का मानना है कि बूस्टर डोज की वैक्सीन पिछले दो इंजेक्शनों से अलग ब्रांड हो सकता है। जापान में कोविड-19 की दोनों डोज लेने वालों की पात्र आबादी की दर 75 प्रतिशत से अधिक थी, जबकि देश भर में कोविड -19 संक्रमण के नए मामलों में गिरावट आई है। मंगलवार को जापान में कुल 132 नए केस आए।