Vaccine Update : बूस्टर डोज के लिए इस्तेमाल हो सकती है कोविशील्ड, सीरम इंस्टीट्यूट ने DCGI से मांगी अनुमति

सीरम के CEO अदार पूनावाला ने कल कहा था कि ओमीक्रोन वैरिएंट (Omicron Variant) से निपटने के लिए सीरम इंस्टीट्यूट कोविशील्ड का बूस्टर डोज बना सकता है।

नई दिल्ली। कोविशील्ड बनाने वाले पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट (SII) ने देश में बूस्टर डोज (Booster dose) के रूप में कोवीशील्ड वैक्सीन (Vaccine) के लिए DCGI से अनुमति मांगी है। बताया जा रहा है कि ऑक्सफोर्ड के वैज्ञानिक नए वैरिएंट Omicron पर रिसर्च कर रहे हैं। संभवत: दो हफ्तों में इसके संबंध में कुछ नई जानकारी मिलेगी। सीरम के CEO अदार पूनावाला ने कल कहा था कि ओमीक्रोन वैरिएंट से निपटने के लिए सीरम इंस्टीट्यूट कोविशील्ड का बूस्टर डोज बना सकता है। पूनावाला के मुताबिक बूस्टर डोज दूसरी डोज के 6 महीने बाद लगाई जा सकेगी।  

मुंबई में हवाई यात्रियों को कोविड निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य
मुंबई पहुंचने वाले घरेलू यात्रियों के लिए कोविड निगेटिव रिपोर्ट (Covid Negative Report) साथ लाना जाना जरूरी कर दिया गया है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने बुधवार को शहर के एयरपोर्ट (Airport) अथॉरिटी को पत्र भेजकर यह अनिवार्य करने को कहा। इसके तहत घरेलू यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर (RT-PCR) की निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य है। यह जांच रिपोर्ट 72 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए। बीएमसी ने कहा है कि परिवार में संकट की स्थिति जैसे मामले में आरटी-पीसीआर जांच से छूट दी जा सकती है। लेकिन मुंबई हवाई अड्‌डे पर जांच की जाएगी। यह नियम 2 दिसंबर की रात 11:59 बजे से लागू होंगे।

कई देशों ने शुरू की बूस्टर डोज 
जापान ने बुधवार को ही ओमीक्रोन से निपटने के लिए बूस्टर डोज लगाना शुरू किया है। वहां हेल्थ वर्कर्स को बूस्टर डोज दी जा रही है। ब्रिटेन ने अपने 18 से 39 उम्र के सभी नागरिकों को बूस्टर डोज देने की शुरुआत कर दी है। यहां बुजुर्गों को चौथी बूस्टर डोज भी दी जाएगी, जिनमें कम इम्युनिटी है या फिर वे गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं। कई देशों में 2 से 17 साल तक के बच्चों का भी टीकाकरण हो रहा है। हालांकि, भारत में अभी इसे लेकर विचार विमर्श जारी है। 

Latest Videos

बूस्टर डोज में पिछली वैक्सीन से अलग टीका 
जापान की सरकार ने फाइजर वैक्सीन को बूस्टर डोज के लिए इस्तेमाल करने की अनुमति दी है। सरकार का मानना है कि बूस्टर डोज की वैक्सीन पिछले दो इंजेक्शनों से अलग ब्रांड हो सकता है। जापान में कोविड-19 की दोनों डोज लेने वालों की पात्र आबादी की दर 75 प्रतिशत से अधिक थी, जबकि देश भर में कोविड -19 संक्रमण के नए मामलों में गिरावट आई है। मंगलवार को जापान में कुल 132 नए केस आए।  
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts