Delhi Metro में खड़े होकर यात्रा नहीं कर सकेंगे लोग, DMRC ने ट्वीट कर दी जानकारी

Published : Jan 05, 2022, 07:25 AM IST
Delhi Metro में खड़े होकर यात्रा नहीं कर सकेंगे लोग, DMRC ने ट्वीट कर दी जानकारी

सार

दिल्ली मेट्रो के इस आदेश के बाद अब कोई भी यात्री खड़े होकर यात्रा नहीं कर पाएगा। राज्य में बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक मंगलवार को बुलाई गई थी।   

नई दिल्ली. दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro ) ने खड़े-खड़े यात्रा करने पर पाबंदी लगा दी है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने  ट्वीट कर कहा, डीडीएमए की ओर से जारी किए गए नए गाइडलाइन के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो 100% बैठने की क्षमता के साथ चलेगी और अगली सूचना तक किसी भी यात्री को खड़े होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बता दें कि दिल्ली में कोरोना (covid 19) के बढ़ते मामलों के कारण वीकेंड कर्फ्यू (weekend curfew ) की घोषणा की गई है। हालांकि भीड़ को कम करने के लिए ये कहा गया है कि बस और मेट्रो पूरी क्षमता के साथ चलेंगी।

खड़े होकर नहीं कर पाएंगे यात्रा
दिल्ली मेट्रो के इस आदेश के बाद अब कोई भी यात्री खड़े होकर यात्रा नहीं कर पाएगा। राज्य में बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक मंगलवार को बुलाई गई थी। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा- DDMA ने COVID वृद्धि को रोकने के लिए दिल्ली में शनिवार और रविवार को कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों को छोड़कर सभी सरकारी अधिकारी घर से काम करेंगे। निजी ऑफिस का 50% वर्क फ्रॉम होम करेगा। मेट्रो स्टेशनों के बाहर और बस स्टॉप पर भीड़ से बचने के लिए बसें और मेट्रो ट्रेनें फिर से पूरी बैठने की क्षमता पर चलेंगी।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कोरोना हो गया है। केजरीवाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएम ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने संपर्क में आए लोगों से सावधानी बरतने की भी अपील की है। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा- मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुझे हल्के लक्षण महसूस हो रहे थे जिसके बाद मैंने अपना टेस्ट करवाया। उन्होंने बताया कि मैंने घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए, कृपया खुद को अलग करें और अपना टेस्ट करवाएं।

इसे भी पढे़ं- Arvind Kejriwal के बाद Manoj Tiwari भी कोविड पॉजिटिव, केजरीवाल ने देहरादून में चुनावी रैली को किया था संबोधित
 Uttrakhand Election 2022: कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की दूसरी मीटिंग आज, प्रत्याशियों की पहली सूची आ सकती है

PREV

Recommended Stories

Indigo: एयरपोर्ट्स पर लगा सूटकेस का ढेर, फ्लाइट कैंसिल होने से रो पड़े यात्री
Indigo Crisis Day 6: इंडिगो की आज 650 फ्लाइट कैंसिल, जानें किस शहर से कितनी?