
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार धीमी हो रही है। बुधवार को यहां 7,498 नए मरीज मिले, लेकिन 29 लोगों की मौत हुई। यहां का पॉजिटिविटी रेट 10.59 प्रतिशत पर पहुंच गया है। मंगलवार को यहां पॉजिटिविटी रेट 10.55 फीसदी था, यानी मामले बढ़े हैं। लेकिन अब लोग पाबंदियां हटाने की मांग कर रहे हैं।
स्कूल खोलने की मांग तेज, सिसौदिया से की मुलाकात
इस बीच दिल्ली में स्कूल खोलने की मांग तेज हो गई है। बुधवार को अभिभावकों का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Delhi School Reopen News) से मिलने पहुंचा। उन्होंने मांग की है कि अब दिल्ली के स्कूलों (Delhi School Open News) को खोल दिया जाना चाहिए। 27 दिसंबर को दिल्ली के स्कूल बंद कर दिए गए थे। तब से ऑनलाइन क्लास ही चल रही हैं।
1,600 से अधिक पैरेंट्स ने दिया ज्ञापन
प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा - डॉ. लहरिया और अय्यरयामिनी के नेतृत्व में दिल्ली के बच्चों के माता-पिता का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला। इन्होंने स्कूल खोलने के लिए 1,600 से अधिक अभिभावकों द्वारा हस्ताक्षरित एक ज्ञापन मुझे सौंपा। हम इस पर निर्णय लेने वाले प्रमुख देशों में अंतिम क्यों हैं? दिल्ली में केस लगातार कम होते जा रहे हैं और पॉजिटिविटी दर भी कम होती जा रही है। ऐसे में गुरुवार को डीडीएमए की बैठक के बाद पाबंदियां कम हो सकती है।
कल होने वाली बैठक में निर्णय संभव
दिल्ली में 27 दिसंबर को यलो अलर्ट जारी कर कड़ी पाबंदियां लागू कर दी गई थीं। वीकेंड कर्फ्यू (Delhi Weekend Curfew) भी लागू है। लेकिन अब ये पाबंदियां जल्द हटने के आसार हैं। दरअसल कल दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की मीटिंग होनी है। सिसौदिया के ट्वीट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें कुछ पाबंदियां हटाई जा सकती हैं। पिछले दिनों दिल्ली सरकार ने एलजी को ऑड-ईवन और वीकेंड कर्फ्यू हटाने का प्रस्ताव भेजा था जिस पर एलजी ने सहमति नहीं दी थी।
यह भी पढ़ें
coronavirus: संक्रमण में फिर उछाल, बीते दिन मिले 2.85 लाख केस; पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 16.16%
UK ने यात्रा नियमों में दी ढील, 11 फरवरी से फुली वैक्सीनेटेड की नहीं होगी जांच, नॉन वैक्सीनेटेड भी जा सकेंगे