केरल में मिले ओमीक्रोन पॉजिटिव (Omicron) लोगों में से दो लोग यूएई (UAE) से लौटे हैं, जबकि एक आयरलैंड, एक कतर, एक इटली और एक तंजानिया से आए हैं। सातवां ओमीक्रोन पॉजिटिव इनके संपर्क में आया हुआ व्यक्ति है।
तिरुवनंतपुरम। केरल (Kerala) में मंगलवार को कोरोना (Covid 19) के मरीजों की संख्या एक बार फिर बढ़ गई। 27 दिसंबर को राज्य में लगभग 1600 मरीज मिले थे। मंगलवार को कोरोना वायरस के 2,472 मामले आए। इस दौरान 38 लोगों की मौत हुई। इन मरीजों के अलावा राज्य में ओमीक्रोन के 7 और नए मामले सामने आए। इसके बाद यहां ओमीक्रोन मरीजों की संख्या बढ़कर 64 तक पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि ओमीक्रोन के 7 में से 4 मरीज पठानमथिट्टा में, दो अलाप्पुझा में और एक तिरुवनंतपुरम में पाया गया।
सभी ओमीक्रोन पॉजिटिव विदेशों से लौटै
ओमीक्रोन पॉजिटिव लोगों में से दो लोग यूएई (UAE) से लौटे हैं, जबकि एक आयरलैंड, एक कतर, एक इटली और एक तंजानिया से आया है। सातवां ओमीक्रोन पॉजिटिव इनके संपर्क में आया हुआ व्यक्ति है। इनके विदेश से आने के बाद राजीव गांधी सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी में इसके सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग हुई थी।
केरल में 30 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू
केरल सरकार ने 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे के बीच नाइट कर्फ्यू लगाया है। सरकार ने मंगलवार को सिनेमाघरों से कहा कि संक्रमण को देखते हुए रात 10 बजे के बाद फिल्मों का प्रसारण नहीं करें।
लद्दाख में ट्रैवल हिस्ट्री छिपाने पर केस
लेह के जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एक व्यक्ति के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। उस पर यात्रा विवरण छिपाने, अधिकारियों के साथ सहयोग नहीं करने और होम क्वारंटाइन एसओपी (SOP)का उल्लंघन करने का आरोप है। राज्य के जनसंपर्क विभाग ने यह जानकारी दी।
ओडिशा में 156 नए मामले, इनमें 20 बच्चे
ओडिशा में मंगलवार को कोविड-19 के 156 नए मामले सामने आए, इसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,54,160 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार खुर्दा एवं गंजाम जिलों दो मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 8,452 हो गई। आज जो नए मरीज सामने आये उनमें 20 बच्चे हैं।
यह भी पढ़ें
60 से ऊपर वालों को बूस्टर डोज के लिए नहीं दिखाना होगा मेडिकल सर्टिफिकेट: स्वास्थ्य मंत्रालय
Delhi Doctors Strike : पुलिस की अभद्रता पर स्वास्थ्य मंत्री ने मांगी माफी, हड़ताल पर 8 बजे डॉक्टर्स की बैठक