Covid 19 India : देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राजनेता और अभिनेता सभी संक्रमित हो रहे हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 23 लोगों की मौत हुई। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
नई दिल्ली। देश में बढ़ते कोरोना (Covid 19 In india) के मामले चिंता बढ़ा रहे हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 21,259 नए मामले सामने आए। यहां 23 लोगों की मौतें हुईं। राजधानी की पॉजिटिविटी रेट 25.65 फीसदी हो गई है, जबकि यहां कुल 74,881 एक्टिव केस हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। गुरुवार 13 जनवरी 2022 को शाम 4:30 बजे वे इनके साथ वर्चुअली बैठक करेंगे। इसमें पीएम मोदी देश में कोरोना के बढ़ रहे मामलों की समीक्षा करेंगे और संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लागू किए गए उपायों का जायजा लेंगे। रविवार को समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री ने जिला स्तर पर पर्याप्त स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को बेहतर करने और मिशन मोड में किशोरों के लिए टीकाकरण अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया था। बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी शामिल थे।
इन राज्यों में होने हैं चुनाव
बढ़ते संक्रमण के बीच फरवरी से मार्च में उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में विधानसभा के चुनाव होने हैं। 10 मार्च को इनकी काउंटिंग होगी। ऐसे में जिस तेजी से मामले बढ़ रहे हैं, उससे चुनावों को लेकर चिंता बढ़ गई है।
पीएम ने कर्नाटक के सीएम का हालचाल लिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm narendra modi) ने मंगलवार को कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई से बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। सीएम ऑफिस के मुताबिक बोम्मई की कल ही कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
केरल में 19 लोगों की मौत
केरल स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को राज्य में 9,066 COVID 19 के नए मामले दर्ज किए गए। इस दौरान 19 लोगों की मौत भी हुई। पिछले 24 घंटे में यहां 2,064 लोग ठीक हुए। राज्य में 44,441 एक्टिव केस हैं, जबकि मृतकों का आंकड़ा 50,053 तक पहुंच चुका है।
नागपुर में 7 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव
नागपुर पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया कि कल हमारे 22 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव आए थे। आज फिर 6 से 7 पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की खबर है। हमने सबको आइसोलेट कर कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग जारी रखी है। उन्होंने कहा कि अब तक किसी की अस्पताल में भर्ती होनी की नौबत नहीं आई है।
यूपी में पांच लोगों की कोविड से मौत
चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 11,089 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 5 लोगों की मौत भी हुई। 543 लोग कोरोना को मात देकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 44,466 है। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 13,29,81,915 लोगों में से कल तक 7,99,78,343 लोगों ने दूसरी डोज ले ली थी। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में अब तक कुल 21,29,60,258 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं।