
नेशनल डेस्क। देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में राज्य एहतियाती कदम उठा रहे हैं। सोमवार को आंध्र प्रदेश ने भी नाइट कर्फ्यू लागू करने की घोषणा कर दी। सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात के कर्फ्यू की घोषणा की है। इस दौरान सिनेमा हाॅल में 50 प्रतिशत लोग ही जा सकेंगे। इसके अलावा आयोजनों में 100 लोगों की छूट दी गई है। यहां मास्क न पहनने पर 100 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा। उधर, हरियाणा सरकार ने 26 जनवरी तक सभी स्कूल - कॉलेज बंदकरने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान ऑनलाइन क्लास चलती रहेंगी। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने यह घोषणा की।
बिहार में 32 में से 27 सैंपल में मिला ओमीक्रोन
ओमीक्रोन का प्रसार कितना तेज है, यह बिहार के सैंपलों के नतीजों से लगाया जा सकता है। यहां जीनोमिक सीक्वेंसिंग लैब में कोविड 19 के 32 सैंपलों की टेस्टिंग की गई, जिनमें से 27 में ओमीक्रोन वैरिएंट पाया गया। बाकी चार में डेल्टा और एक में अज्ञात वायरस मिला है। इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना ने यह जानकारी दी है।
बजट सत्र के लिए संसद में प्रभावी उपाय करने के निर्देश
राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज दोनों सदनों के महासचिवों को कोविड 19 को देखते हुए बजट सत्र के लिए प्रभावी उपाय करने का निर्देश दिया। गौरतलब है कि दो दिन पहले ही संसद में 400 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी महीने के आखिरी सप्ताह से बजट सत्र शुरू होना है, ऐसे में कोरोना से सुरक्षा को लेकर माहौल तैयार करना बड़ी चिंता का विषय है। स्पीकर और सभापति ने संक्रमण को लेकर शीतकालीन सत्र (Parliament winter session) के दौरान अपनाए गए COVID प्रोटोकॉल की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं।
दिल्ली पुलिस के 1000 से अधिक कर्मचारी संक्रमित
एक जनवरी से लेकर अक तक यानी पिछले 10 दिनों में दिल्ली पुलिस के 1,000 से ज्यादा जवान और अधिकारी संक्रमित हो चुके हैं। सभी को क्वारेंटाइन किया गया है। हां सबसे पहले प्रतिबंध लगाए गए थे, इसके बाद भी संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है। दिल्ली में रोजाना नए मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। उधर, सीआरपीएफ में भी 931 जवान संक्रमित हो चुके हैं। सभी होम क्वारेंटाइन में हैं।
केरल में ओमीक्रोन के 17 नए केस, कुल 345 हुए
केरल में भी नए मामलों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। सोमवार शाम जारी बुलेटिन के मुताबिक यहां ओमीक्रोन के 17 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद राज्य में ओमीक्रोन के कुल 345 मामले हो गए हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.