केंद्र ने किया कोरोना के इलाज के तरीकों में बदलाव, क्लीनिकल प्रोटोकॉल से हटाई गई प्लाज्मा थैरेपी

महामारी से निपटने के लिए बनाई गई नेशनल टास्क फोर्स ने कोरोना के इलाज के तरीकों में बड़ा बदलाव किया है। टास्क फोर्स ने कोरोना मरीजों को दी जा रही प्लाज्मा थेरेपी को क्लीनिकल मैनेजमेंट प्रोटोकॉल से हटाने का फैसला किया है। ICMR समेत अन्य विशेषज्ञ पहले से ही प्लाज्मा थेरेपी पर सवाल उठाते रहे हैं। साथ ही रिपोर्टस में भी दावा किया गया था कि यह कोरोना के इलाज में कारगर नहीं है। 

नई दिल्ली. महामारी से निपटने के लिए बनाई गई नेशनल टास्क फोर्स ने कोरोना के इलाज के तरीकों में बड़ा बदलाव किया है। टास्क फोर्स ने कोरोना मरीजों को दी जा रही प्लाज्मा थेरेपी को क्लीनिकल मैनेजमेंट प्रोटोकॉल से हटाने का फैसला किया है। ICMR समेत अन्य विशेषज्ञ पहले से ही प्लाज्मा थेरेपी पर सवाल उठाते रहे हैं। साथ ही रिपोर्टस में भी दावा किया गया था कि यह कोरोना के इलाज में कारगर नहीं है। 

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की नेशनल टास्क फोर्स ने शुक्रवार को प्लाज्मा थेरेपी को प्रोटोकॉल से हटाने पर चर्चा की थी। अब केंद्र सरकार ने कोरोना के इलाज में बदलाव करते हुए इसे हटाने का फैसला किया है। 

Latest Videos

क्या है इलाज प्लाज्मा थेरेपी?
प्लाज्मा थेरेपी में कोरोना से संक्रमित होकर ठीक हुए व्यक्ति के शरीर से खून लिया जाता है। इसमें से पीला तरल हिस्सा (यानी प्लाज्मा) निकालकर गंभीर संक्रमित व्यक्ति के शरीर में चढ़ाया जाता है। इसके पीछे तर्क दिया जाता है कि जो व्यक्ति संक्रमण से ठीक हुआ है, उसके शरीर में एंटीबॉडी बनते हैं। एंटीबॉडी संक्रमित व्यक्ति के शरीर में जाकर इम्यून सिस्टम को मजबूती देता है। इससे संक्रमित व्यक्ति के गंभीर लक्षण भी कमजोर होते हैं और मरीज की जान बचती है। 

दूसरी लहर में बढ़ी प्लाज्मा थेरेपी की मांग
देश में बढ़ते हुए कोरोना के मामलों को देखते हुए प्लाज्मा डोनर की मांग भी बढ़ गई थी। हालांकि, विशेषज्ञ इस पर सवाल उठाते रहे हैं। वहीं, ICMR ने भी पिछले साल दावा किया था कि कोरोना से जुड़ी मौतों को कम करने में प्लाज्मा थेरेपी से कोई मदद नहीं मिली है। इसके बावजूद कोरोना संक्रमित लोगों को खूब प्लाज्मा थेरेपी दी गई। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कोरोना से ठीक हो चुके लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग