डेढ़ महीने में सबसे कम केसः 24 घंटे में 1.65 लाख नए संक्रमित मिले, रिकवरी रेट बेहतर लेकिन मौत के आंकड़े डरा रहे

कोरोना की दूसरी लहर अब शांत होने की ओर है। काफी तबाही मचाने के बाद अब वह अपना प्रभाव कम कर रही है। हालांकि, दूसरी लहर के बीतने के बाद तीसरी लहर को लेकर अंदेशा भी बढ़ गया है। तीसरी लहर को लेकर और सतर्कता बरतनी होगी ताकि फिर मौत का तांड़व यह देश न देखे। 

Asianet News Hindi | Published : May 30, 2021 3:11 AM IST

नई दिल्ली। देश में कोरोना को लेकर अच्छी खबरें आ रही है। पाॅजिटिव केसों में लगातार कमी देखी जा रही है। पिछले डेढ़ महीने में सबसे कम केस बीते 24 घंटों में आए। 1 लाख 65 हजार 144 नए संक्रमित मिले हैं। हालांकि, मौतों का ग्राफ कम नहीं हो रहा है। पिछले 24 घंटों में 3463 मौतें कोरोना की वजह से हुई हैं। कोविड को 2 लाख 64 हजार 342 लोगों ने हराया भी है। 

महाराष्ट्र में अभी भी 20 हजार से अधिक पाॅजिटिव रोज

महाराष्ट्र में अभी भी संक्रमितों की संख्या 20 हजार से अधिक मिल रही है। शनिवार को 20295 नए संक्रमित केस मिले हैं जबकि 832 लोगों की कोरोना की वजह से जान चली गई। राज्य में 57.13 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि इनमें 53.39 लाख लोग ठीक भी हो चुके हैं। जबकि 94030 लोगों की मौत हो चुकी है।

यूपी में 155 मौतें, केस 2014 

यूपी में संक्रमितों की संख्या में तेजी से कमी देखी गई है। 24 घंटों में यहां महज 2014 संक्रमितों के नए मामले आए। जबकि पूरे राज्य में 155 मौतें कोरोना की वजह से हुई हैं। यहां 16.88 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 16.21 लाख रिकवर भी हो चुके हैं। 20208 लोगों ने संक्रमण की वजह से जान गंवाई है। 

दिल्ली में बहुत कम हुए केस

दिल्ली में कुछ दिनों पहले हाहाकार मचा हुआ था लेकिन अब यहां बेहद कम केस हैं। पिछले 24 घंटों में यहां 956 कोविड संक्रमित मिले। 2380 लोग रिकवर हुए तो 122 लोगों की मौत हो गई। यहां 14 लाख से अधिक लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं जबकि 24073 लोगों की मौत हो चुकी है।

छत्तीसगढ़ में भी कम हुए केस

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 2437 संक्रमित मिले। जबकि 64 लोगों की मौत  कोरोना की वजह से हुई है। यहां अभी तक 9.67 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। 12979 की मौत हो चुकी है जबकि 9.11 लोग रिकवर हो चुके हैं। 

गुजरात में भी कम हुए केस

गुजरात में पिछले 24 घंटों में 2230 नए संक्रमित मिले। 29 लोगों की मौत हुई है जबकि 7109 लोग रिकवर हो गए। यहां अभी तक 8.05 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 7.57 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 9790 की मौत हो चुकी है। 
 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं... जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

Share this article
click me!