Covid-19 in India: देश में मिले 40279 नए पॉजिटिव, अकेले केरल में 18 हजार से अधिक

कोरोना की दूसरी लहर शांत होने के साथ ही देश में कोविड केसों में लगातार कमी देखी जा रही है. लेकिन पूर्वाेत्तर के बाद अब केरल की स्थितियां थोड़ी खराब होती दिख रही है. यहां केसों की संख्या बढ़ रही है. 

Asianet News Hindi | Published : Jul 25, 2021 3:56 AM IST / Updated: Jul 25 2021, 09:28 AM IST

नई दिल्ली। कोरोना के पूरे देश में करीब 40279 नए मामले पिछले 24 घंटों मं आए। जबकि 40032 लोगों ने कोरोना को मात दी है। 511 लोगों की जान कोरोना एक दिन में ले चुका है। हालांकि, देश में मिल रहे कम केसों के बावजूद केरल की स्थिति चिंता बढ़ा रही हैं।
केरल में अकेले पिछले 24 घंटों में 18531 नए केस आए। पिछले दो महीनों में राज्य का यह सबसे अधिक मामला है। यह उस दौरान जब पूरे देश में कोरोना के केस कम हो रहे हैं। 

देश के कई राज्यों में अभी भी लॉक डाउन जैसी पाबंदियां

पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, तमिलनाडु, मिजोरम, गोवा, पुडुचेरी राज्य में कोरोना को देखते हुए लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई गई हैं। कुछ राज्यों में पाबंदियों में काफी छूट भी दी गई हैं। 

यह भी पढ़ें:

ड्रैगन को जवाबः एलएसी पर भारत ने 15000 और सैनिक तैनात किए

पृथ्वी के पास से गुजर गया ‘2008 जी020’ एस्टेरॉयड, 2034 में चौथी बार गुजरेगा

पोर्नाेग्राफी केसः राजकुंद्रा पर ईडी दर्ज करेगी मनी लांड्रिंग और फेमा का केस, शिल्पा से भी हो सकती है पूछताछ

Share this article
click me!