देश के 187 जिलों से कोविड संक्रमित केसों में लगातार गिरावट आ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने बताया कि देश में पाॅजिटिविटी रेट 21.95 प्रतिशत से घटकर 21.02 प्रतिशत एक सप्ताह में हो गया है। 12 राज्यों में एक लाख से कम एक्टिव केसों की संख्या है। हालांकि, दस राज्य ऐसे हैं जहां पाॅजिटिविटी 25 प्रतिशत से अधिक है।
नई दिल्ली। देश के 187 जिलों से कोविड संक्रमित केसों में लगातार गिरावट आ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने बताया कि देश में पाॅजिटिविटी रेट 21.95 प्रतिशत से घटकर 21.02 प्रतिशत एक सप्ताह में हो गया है। 12 राज्यों में एक लाख से कम एक्टिव केसों की संख्या है। हालांकि, दस राज्य ऐसे हैं जहां पाॅजिटिविटी 25 प्रतिशत से अधिक है।
17.72 करोड़ वैक्सीन लोगों को लगाया जा चुका
अबतक पूरे देश में 17.72 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है।
छत्तीसगढ़ ने अप्रत्याशित रूप से कम किया संक्रमण
स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सेके्रटरी लव अग्रवाल ने बताया कि कोविड चेन को ब्रेक करने में छत्तीसगढ़ का काम बेहद सराहनीय रहा। राज्य में एक समय संक्रमण दर 54.6 प्रतिशत पहुंच चुका था लेकिन कड़े कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए कुछ दिनों में पाॅजिटिविटी रेट को 19 प्रतिशत पर ला दिया।
यह भी पढ़ें...
डीआरडीओ की ओरल वैक्सीन के बाद अब ऑक्सीकेयर सिस्टम बचाएगा लोगों की जान
O ब्लड ग्रुप या AB...किस पर संक्रमण का अधिक खतरा, मांसाहारियों पर अधिक खतरा क्यों...जानिए पूरा डिटेल
Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona