हेल्थ मिनिस्टर का खुलासा-किसी भी राज्य ने नहीं मांगे वेंटिलेटर, जो दिए उन सबका भी इस्तेमाल नहीं हुआ

Published : Apr 16, 2021, 12:02 PM ISTUpdated : Apr 16, 2021, 01:11 PM IST
हेल्थ मिनिस्टर का खुलासा-किसी भी राज्य ने नहीं मांगे वेंटिलेटर, जो दिए उन सबका भी इस्तेमाल नहीं हुआ

सार

देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच अस्पतालों की अव्यवस्थाओं को सरकारी इंतजामों को लेकर जनआक्रोश बढ़ता देखकर सरकारें एक-दूसरे पर इल्जाम लगा रही हैं। कई राज्य सरकारों ने केंद्र पर पर्याप्त मदद नहीं देने का आरोप तक लगा दिया। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी राज्य ने केंद्र से वेंटिलेटर नहीं मांगे हैं। जो दिए थे, उन सबका भी इस्तेमाल नहीं कर पाए हैं।

नई दिल्ली. दुनिया में भारत कोरोना का नया हॉट स्पॉट बनकर उभरा है। यहां संक्रमण ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पिछले 24 घंटे में यहां रिकॉर्ड 2.16 लाख नए केस मिले हैं। एक दिन में 1,182 लोगों की मौत हुई। कई राज्यों में अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने के लिए जगह नहीं है। ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की कमियां भी सामने आईं। कुछ राज्यों ने तो यहां तक कह दिया कि केंद्र से उन्हें मदद नहीं मिली। अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सुविधाओं की कमी को एक सिरे से खारिज कर दिया। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने एम्स के ट्रामा सेंटर का दौरा कर वहां स्वास्थ्य सुविधाओं का जायज़ा लिया। इस दौरान उनके साथ एम्स के निदेशक डॉ.रणदीप गुलेरिया भी मौजूद रहे।

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा

  • केंद्र सरकार के पास वेंटिलेटर हैं, लेकिन अभी कोई राज्य सरकार हमसे वेंटिलेटर नहीं मांग रही है। बहुत सारी राज्य सरकारों को हमने जो वेंटिलेटर दिए हैं, वो अभी उन सबका भी इस्तेमाल नहीं कर पाई हैं। उनके पास वेंटिलेटर लगाने का स्थान नहीं है। किसी चीज की कोई कमी नहीं है, अनुभव भी पर्याप्त हो गया है, सामान भी पर्याप्त है और टेस्टिंग की सुविधा भी पर्याप्त है।
  • देशभर में मामलों की संख्या बढ़ रही है। मैं अस्पतालों में जाकर डॉक्टरों से बात करके ये जानने की कोशिश कर रहा हूं कि हमें और क्या तैयारियां करने की जरूरत है।
  • 2021 में 2020 के मुकाबले भले ही मामलों की संख्या बढ़ रही है, उसकी गति तेज़ है। लेकिन 2021 में आपके(डॉक्टरों) पास कई सौ गुना ज़्यादा अनुभव है और हम बीमारी की गंभीरता को अच्छी तरह समझ चुके हैं। हमारे पास आज पहले के मुकाबले ज़्यादा आत्मविश्वास है।
  • एम्स के ट्रामा सेंटर का दौरा करने के बाद बताया कि ट्रामा सेंटर में कोविड बेड की संख्या लगभग 266 है, इसमें से 253 बेड पर मरीज़ हैं। हमने यहां 70 और बेड बढ़ाने का निर्णय लिया है। झज्जर में नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट में कोविड के लिए 500 बेड हैं, वहां पर भी हमने 100 और बेड बढ़ाने का निर्णय लिया है।

यह भी जानें
 पिछले 11 दिनों में नए केस दोगुने हो चुके हैं। महाराष्ट्र स्थिति बेहद खराब है। यहां ↑61,695 नए केस सामने आए हैं। देश में हर 100 में से 13 लोग पॉजिटिव निकल रहे हैं।  भारत में इस समय एक्टिव केस 15,63,588 हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार और कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, गुजरात, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है।  79.10% नए मामले इन 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं। इस बीच देश में कुल 11,72,23,509 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। 

 

केंद्र सरकार के पास वेंटिलेटर हैं लेकिन अभी कोई राज्य सरकार हमसे वेंटिलेटर नहीं मांग रही है। बहुत सारी राज्य सरकारों को हमने जो वेंटिलेटर दिए हैं वो अभी उन सबका भी इस्तेमाल नहीं कर पाई हैं, उनके पास वेंटिलेटर लगाने का स्थान नहीं है: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन pic.twitter.com/n3Alqs6tlr

 

 

यह भी पढ़ें

GOOD NEWS: कुछ दिनों में ही भारत पहुंचेगी रूस की Sputnik V, अक्टूबर तक भारत के पास होंगी 5 और वैक्सीन

Corona Update:हॉटस्पॉट बना इंडिया, रिकॉर्ड 2.16 लाख नए केस, 1182 ने गंवाई जान 

Action Against Corona:राजस्थान में आज से वीकेंड कर्फ्यू, झारखंड में आज होगा एग्जाम पर फैसला

CBI के पूर्व डायरेक्टर की कोरोना से मौत, विदिशा सांसद वेंटीलेटर पर..दिग्विजय भी संक्रमित..कई नेता बीमार

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली,कार्रवाई कब?
12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट