12-14 साल के बच्चों को 16 मार्च से लगेगा कोरोना का टीका, 60 साल से अधिक के सभी लोग लगवा पाएंगे प्रिकॉशन डोज

केंद्र सरकार ने 12 से 14 साल के बच्चों को भी कोरोना का टीका लगाने का फैसला किया है। बच्चों का टीकाकरण 16 मार्च से शुरू होगा। इसके साथ ही 60 साल से अधिक उम्र के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा पाएंगे।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 12 से 14 साल के बच्चों को भी कोरोना का टीका (Child corona vaccination) लगाने का फैसला किया है। बच्चों का टीकाकरण 16 मार्च से शुरू होगा। इसके साथ ही 60 साल से अधिक उम्र के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज (Corona vaccine precaution dose) लगवा पाएंगे। सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर इसकी घोषणा की। उन्होंने बच्चों के परिजनों और  60 साल से अधिक उम्र के लोगों से आग्रह किया कि वे वैक्सीन जरूर लगवाएं।

 

बता दें कि 3 जनवरी 2022 से ही सरकार ने 15 से 17 साल उम्र वाले किशोरों (Children Vaccination) का वैक्सीनेशन शुरू किया था। इस आयु वर्ग के देश में करीब साढ़े 7 करोड़ बच्चे हैं। भारत में 12 से 18 साल के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाने की मंजूरी ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से पहले ही मिल गई थी। इस आयु वर्ग के लिए भी भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Covaxin) को अप्रूवल मिला है।

वैक्सीनेशन का आंकड़ा 180 करोड़ के पार
भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 180.19 करोड़ को पार कर गया है। भारत ने पिछले 24 घंटों में केवल 2,503 नए मामले दर्ज किए, जो अब तक 680 दिनों में सबसे कम है। भारत का सक्रिय केस लोड (एक्टिव केस) 36,168 है, जो 675 दिनों में सबसे कम है। सक्रिय मामले अब देश के कुल सकारात्मक मामलों के 0.08% हैं।

यह भी पढ़ें- corona virus: 680 दिनों में वायरस के सबसे कम यानी 2500 केस मिले, वैक्सीनेशन का आंकड़ा 180 करोड़ के पार

देश में रिकवरी रेट और टेस्टिंग
भारत की रिकवरी दर 98.72% है। पिछले 24 घंटों में 4,377 मरीज ठीक हुए हैं और ठीक होने वाले रोगियों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या अब 4,24,41,449 है। पिछले 24 घंटों में कुल 5,32,232 COVID-19 परीक्षण किए गए। भारत ने अब तक 77.90 करोड़ (77,90,52,383) कुल परीक्षण किए हैं। साप्ताहिक और दैनिक सकारात्मकता दरों में भी लगातार गिरावट आई है। देश में साप्ताहिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 0.47% है और दैनिक सकारात्मकता दर 0.47% बताई गई है।

यह भी पढ़ें- अब सिखों को हवाई यात्रा में कृपाण साथ ले जाने की छूट, सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने जारी किया आदेश

Share this article
click me!

Latest Videos

Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय