Precautionary Dose: बूस्टर डोज के लिए नहीं कराना होगा नया रजिस्ट्रेशन, केवल बुक करना होगा स्लॉट

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि बूस्टर डोज के लिए लाभार्थियों के लिए नए रिजिस्ट्रेशन की कोई आवश्यकता नहीं है। ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट की सुविधा भी शनिवार शाम से शुरू हो जाएगी।

Asianet News Hindi | Published : Jan 8, 2022 2:33 AM IST

नई दिल्ली.  देश में कोरोना वायरस (Covid 19) के बढ़ते मामलों के बीच 10 जनवरी से हेल्थ वर्कर्स, प्रमुख कर्मचारी और 60 साल से ऊपर वालों को बूस्टर डोज (precautionary COVID-19 vaccine) लगाई जाएगी। बूस्टर डोज के लिए लोगों को अलग से रजिस्ट्रेशन कराने की कोई आवश्यकता नहीं होगी। जिन लोगों ने कोविड वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है, वे सीधे अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं या फिर वैक्सीनेशन सेंटर जा सकते हैं।

शनिवार शाम से शुरू होगी बुकिंग
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि बूस्टर डोज के लिए लाभार्थियों के लिए नए रिजिस्ट्रेशन की कोई आवश्यकता नहीं है। ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट की सुविधा भी शनिवार शाम से शुरू हो जाएगी। वहीं, ऑनसाइट अप्वाइंटमेंट के साथ 10 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा। वहीं, बूस्टर टीके को लेकर सरकार पहले ही स्थिति को साफ कर चुकी है। 

किन्हें लगेगी बूस्टर डोज
सरकार ने बुधवार को बताया कि स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कर्मियों और 60 वर्ष तथा उससे अधिक उम्र के लोगों को दी जाने वाली कोविड-19 टीके की एहतियाती खुराक पहली दो खुराक की तरह ही होगी। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने कहा कि जिन लोगों ने पहली दो खुराक कोविशील्ड की ली है, उन्हें कोविशील्ड टीका दिया जाएगा और जिन लोगों ने कोवैक्सीन लिया है, उन्हें कोवैक्सीन दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि टीकों के मिश्रण से जुड़ी नयी जानकारी, विज्ञान और आंकड़ों पर भी नजर रखी जा रही है।

फ्री में होगा वैक्सीनेशन
शासकीय केंद्र पर सभी नागरिकों का निःशुल्क टीकाकरण किया जायेगा और अगर कोई भी नागरिक निजी टीकाकरण केंद्र में टीकाकरण कराना चाहता है, तो उसे केंद्र सरकार द्वारा घोषित मूल्य पर टीका लगवाना होगा। प्रिकॉशन डोज लेने के लिए पात्र लोगों को केवल स्लॉट बुकिंग करानी होगी। अपने बुक किए गए स्लॉट में जाकर वो वैक्सीन लगवा सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें-  संक्रमित भी हैं, आइसोलेशन में भी हैं लेकिन नहीं है Corona के लक्षण, जानें ऐसे में क्या करें क्या ना करें

कोरोना संकट : केंद्र ने की हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर की तैयारियों की समीक्षा, राज्यों को दिए ये अहम निर्देश

Share this article
click me!