GOOD NEWS: अब घर बैठे करा सकेंगे कोरोना टेस्ट, ICMR ने दी एक रैपिड एंटीजन टेस्ट किट को मंजूरी

कोरोना टेस्ट के लिए अब आपको फीवर क्लिनिक या अस्पतालों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने घर में ही कोरोना का टेस्ट करने के लिए एक रैपिड एंटीजन टेस्ट किट को मंजूरी दे दी है। किट का नाम कोवीसेल्फ है। इस किट के जरिये लोग नाक से सैंपल लेकर टेस्ट कर सकेंगे। इसे कैसे इस्तेमाल करना है, इस संबंध में भी एक गाइडलाइन जारी की गई है।
 

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण की जांच को लेकर अकसर लोग परेशान रहते हैं। कई बार फीवर क्लिनिक या अस्पतालों में लंबा इंतजार करना पड़ता है। वहीं, कई लोग बाहर जाकर टेस्ट तक नहीं कराते। कोरोना टेस्ट के लिए अब आपको फीवर क्लिनिक या अस्पतालों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने घर में ही कोरोना का टेस्ट करने के लिए एक रैपिड एंटीजन टेस्ट किट को मंजूरी दे दी है। टेस्टिंग किट का नाम COVISELF (Pathocatch) है। इस किट के जरिये लोग नाक से सैंपल लेकर टेस्ट कर सकेंगे। इसे कैसे इस्तेमाल करना है, इस संबंध में भी एक गाइडलाइन जारी की गई है। किट के लिए पुणे की कंपनी माई लैब डिस्कवरी सॉल्यूशन लिमिटेड को अधिकृत किया गया है। 

यह टेस्ट सिम्प्टोमेटिक मरीजों के लिए होगा
हालांकि यह टेस्ट उन मरीजों के लिए होगा, जिनमें कोरोना के सिर्फ लक्षण हैं। ICMR ने बुधवार को इस संबंध में विस्तार से गाइडलाइन जारी की। इसके तहत यह टेस्ट वो लोग कर सकते हैं, जो किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में नहीं आए हों, जो पहले से ही पॉजिटिव हो। टेस्ट किट एक ऐप है। इसे गूगल प्ले स्टोर या ऐपल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा। इसी मोबाइल ऐप के जरिये आपको कोरोना की पॉजिटिव या निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट मिलेगी।

Latest Videos

टेस्ट करने का तरीका

 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह