कोविशील्ड के पैकेट पर लिखा है ये खास 'श्लोक', दे रहा बड़ा मैसेज; शायद आपने ना किया हो गौर

Published : Jan 12, 2021, 07:40 PM ISTUpdated : Jan 12, 2021, 08:02 PM IST
कोविशील्ड के पैकेट पर लिखा है ये खास 'श्लोक', दे रहा बड़ा मैसेज; शायद आपने ना किया हो गौर

सार

पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट से कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) की 56.5 लाख डोज देश के 13 शहरों के लिए रवाना हुई। इसी के साथ इन शहरों में वैक्सीन पहुंचन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कोविशील्ड के पैकेट पर एक खास श्लोक भी लिखा है। शायद आपने इसपर गौर ना किया हो। आईए जानते हैं कि इस पर क्या श्लोक लिखा है और इसका क्या अर्थ है।

नई दिल्ली. पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट से कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) की 56.5 लाख डोज देश के 13 शहरों के लिए रवाना हुई। इसी के साथ इन शहरों में वैक्सीन पहुंचन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कोविशील्ड के पैकेट पर एक खास श्लोक भी लिखा है। शायद आपने इसपर गौर ना किया हो। आईए जानते हैं कि इस पर क्या श्लोक लिखा है और इसका क्या अर्थ है।

वायरल तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि कोविशील्ड के पैकेट पर 'सर्वे सन्तु निरामया' लिखा है। यानी सभी स्वस्थ रहें। यानी कोरोना महामारी के संकट के बीच इसी कामना के साथ देशभर में वैक्सीन भेजी जा रही है।

 

सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड हुआ 'सर्वे सन्तु निरामया'

 


 


'यही हिंदू संस्कृति का दर्शन'

 
'सर्वे सन्तु निरामया'

PREV

Recommended Stories

IndiGo Voucher Mystery: किन यात्रियों को मिलेंगे 10,000 रुपये के ट्रैवल वाउचर?
पार्लियामेंट में कौन पी रहा था ई-सिगरेट? BJP सांसद अनुराग ठाकुर का TMC पर सनसनीखेज आरोप