गाय 6 महीने से हर दिन कपड़े की दुकान पर आती है, 3 घंटे बैठने के बाद चली जाती है, कारोबार बढ़ने का दावा

Published : Nov 06, 2019, 07:36 PM ISTUpdated : Nov 06, 2019, 07:40 PM IST
गाय 6 महीने से हर दिन कपड़े की दुकान पर आती है, 3 घंटे बैठने के बाद चली जाती है, कारोबार बढ़ने का दावा

सार

दुकान के मालिक ने बताया कि पहले तो ग्राहक गाय से डरते थे, लेकिन अब उन्हें इसकी आदत हो गई है। दुकान को भी लोग 'काउ शॉप' के नाम से जानने लगे हैं। मालिक का कहना है कि जब से गाय दुकान में बैठने लगी है तब से कारोबार बढ़ गया है। अब तो कई महिला ग्राहक गाय के लिए हल्दी, सिंदूर और केले लेकर आती हैं।

म्यदुकुर,आंध्र प्रदेश. यहां कडपा जिले के म्यदुकुर में एक गाय लगभग छह महीने से हर दिन एक दुकान में आती है। शांति से पंखे के नीचे बैठती है। फिर चुपचाप दो से तीन घंटे के बाद वहां से चली जाती है। म्यदुकुर में टेक्सटाइल कॉम्प्लेक्स स्थित साईराम क्लॉथ स्टोर के कर्मचारियों को उस दिन आश्चर्य हुआ, जब पहली बार गाय गर्मी के दिन दुकान में घुस गई। उस दिन गाय आई और पंखे के नीचे बैठ गई।

"

 

दुकान में सफेद गद्दे पर बैठती है गाय
दुकान के मालिक पोलीमेरा ओबैया ने गाय को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन गाय वहां से नहीं गई। कुछ देर तक  पंखे के नीचे बैठी और बाद में खुद ही चली गई। तब से हर दिन गाय दुकान में आने लगी। दुकान के अंदर ग्राहकों के सामने सफेद गद्दे पर बैठी गाय का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है

"पंखा बंद करने पर चली जाती है"
दुकान के मालिक ने कहा कि यह हर दिन आती है और पंखे के नीचे बैठती है। लेकिन अगर हम पंखे को बंद कर देते हैं, तो यह दूर चली जाती है। इसने कभी भी किसी ग्राहक को परेशान नहीं किया है। फर्श को कवर करने वाले सफेद गद्दे को बिछाया गया है।

"अब ग्राहक गाय से नहीं डरते"
दुकान के मालिक ने बताया कि पहले तो ग्राहक गाय से डरते थे, लेकिन अब उन्हें इसकी आदत हो गई है। दुकान को भी लोग 'काउ शॉप' के नाम से जानने लगे हैं। मालिक का कहना है कि जब से गाय दुकान में बैठने लगी है तब से कारोबार बढ़ गया है। अब तो कई महिला ग्राहक गाय के लिए हल्दी, सिंदूर और केले लेकर आती हैं। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम