राम मंदिर: विराट कोहली को मिला पत्नी संग आने का न्योता, इन खिलाड़ियों को भी मिला निमंत्रण

Published : Jan 17, 2024, 05:12 PM ISTUpdated : Jan 17, 2024, 06:41 PM IST
Virat Kohli Anushka Sharma

सार

अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन के लिए क्रिकेटर (Cricketers Invited for Ram Mandir Udghatan) विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी को न्योता मिला है।

अयोध्या। 22 जनवरी को अयोध्या में बने राम मंदिर (Ram temple in Ayodhya) का उद्घाटन होने वाला है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को न्योता मिला है। इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी को भी आमंत्रित किया गया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार 55 देशों के करीब 100 खास लोगों, राजदूतों, सांसदों, फिल्म स्टारों और खिलाड़ियों को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिला है। आमंत्रित लोगों की सूची में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी, सिनेमा के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और रजनीकांत, बिजनेसमैन मुकेश अंबानी, गौतम अदानी और अन्य हस्तियां शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मुख्य यजमान होंगे। वे सभी अनुष्ठान करेंगे।

इन खास मेहमानों को मिला राम मंदिर आने का निमंत्रण

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था, वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे (निमंत्रण अस्वीकार) और सोनिया गांधी (निमंत्रण अस्वीकार)।

इन खिलाड़ियों को मिला राम मंदिर आने का न्योता

सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, एमएस धोनी और दीपिका कुमारी।

इन उद्योगपतियों को मिला निमंत्रण

गौतम अदानी, रतन टाटा, मुकेश अंबानी, कुमार मंगलम बिरला, एन चन्द्रशेखरन, अनिल अग्रवाल और एनआर नारायण मूर्ति।

यह भी पढ़ें- सबके राजा राम क्या हिन्दू क्या मुसलमान, आगरा से पैदल ही अयोध्या के लिए निकले ये दो दोस्त

इन फिल्म स्टार्स को मिला निमंत्रण

मोहनलाल, रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, माधुरी दीक्षित, अनुष्का शर्मा, चिरंजीवी, संजय लीला भंसाली, अक्षय कुमार, धनुष, रणदीप हुडा, रणबीर कपूर, कंगना रनौत, ऋषभ शेट्टी, मधुर भंडारकर, अजय देवगन, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ, यश प्रभास , आयुष्मान खुराना, आलिया भट्ट और सनी देओल।

यह भी पढ़ें- अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के साथ गिद्धराज जटायु की विशेष पूजा करेंगे पीएम मोदी, जानें क्या है खास

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग