कोरोना वायरस से खौफ खा रही दुनिया, हैंड सैनेटाइजर और मास्क की कमी, कीमत में भी बढ़ोत्तरी

Published : Mar 05, 2020, 10:01 AM IST
कोरोना वायरस से खौफ खा रही दुनिया, हैंड सैनेटाइजर और मास्क की कमी, कीमत में भी बढ़ोत्तरी

सार

भारत में कोरोना वायरस से लगातार लोग संक्रमित हो रहे हैं। 36 घंटे के भीतर 29 लोग संक्रमिक पाए गए हैं। कोरोना वायरस को लेकर लोगों की बढ़ती चिंता के कारण देश में हैंड सैनिटाइजर की बिक्री में वृद्धि देखी जा रही है। वहीं, बढ़ते मांग के कारण मास्क की किल्लत भी बढ़ गई है। 

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस से लगातार लोग संक्रमित हो रहे हैं। 36 घंटे के भीतर 29 लोग संक्रमिक पाए गए हैं। जिसके बाद देश में सतर्कता और सावधानी बढ़ गई है। इन सब के बीच कोरोना से बचाव के लिए लोग तमाम कवायदें कर रहे हैं। इसी क्रम में मास्क और हैंड सैनेटाइजर भी शामिल है। लोगों की बढ़ता मांग के बीच देश में इसकी कमी होने लगी है। वहीं, बढ़ते डिमांड के कारण मास्क के दामों में भी वृद्धि बढ़ती जा रही है। बताया जा रहा कि जो मास्क या सैनेटाइजर पहले 150 रुपये में मिलता था वह अब दिल्ली में 250 रुपये तक मिल रहा है।

इस साल बढ़ी 255 फीसदी बिक्री 

कोरोना वायरस को लेकर लोगों की बढ़ती चिंता के कारण देश में हैंड सैनिटाइजर की बिक्री में वृद्धि देखी जा रही है। यह खुलासा मंगलवार को रिटेल रिसर्च कंपनी कैनटर की ओर से जारी रिपोर्ट में हुआ। इसके मुताबिक, इस साल बिक्री 255% बढ़ी है। इसका आकलन पिछले साल 23 फरवरी तक चार सप्ताह के दौरान हुई बिक्री और इस साल इसी अवधि में हुई बिक्री की तुलना करके किया गया है। इसके अनुसार, लिक्विड सोप की बिक्री 7% और घरेलू सफाई उत्पादों की बिक्री में 10% का वृद्धि हुई है। 

दुनिया के 70 देशों में कोरोना का असर 

कोरोना वायरस की जद में दुनिया के 70 देश आ गए हैं। 3,113 लोगों की मौत हो चुकी है। 90,900 केस सामने आए हैं। सबसे ज्यादा  80,150 केस चीन में दर्ज हुए हैं। यहां अब तक 2,944 लोगों की जान गई है। दक्षिण कोरिया में 374 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही यहां कोरोनावायरस से पीड़ित लोगों की संख्या 5,186 के पार पहुंच गई है जबकि 29 लोगों की मौत हुई है। अमेरिका में 100 मामले सामने आए हैं, जबकि 6 लोगों की जान गई है।

क्या है कोरोना के लक्षण?

बुखार, खांसी, सांस लेने में दिक्कत, ये सभी या इनमें से कोई लक्षण हो सकता है। गंभीर मामलों निमोनिया और सांस लेने में बहुत ज्यादा मुश्किल हो सकती है। कुछ दुर्लभ मामलों में इसका संक्रमण जानलेवा भी हो सकता है।इसके लक्षण सामान्य सर्दी ज़ुकाम जैसे होते हैं। इसीलिए टेस्ट करना ज़रूरी होता है ताकि पुष्टि हो सके कि संक्रमण कोरोना वायरस यानी कोविड-19 का ही है।

क्या है कोरोना वायरस?

कोरोना वायरस (सीओवी) का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है। इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है। इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था। डब्लूएचओ के मुताबिक, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं। अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई वैक्सीन नहीं बना है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली