हरिद्वार में पिछले 24 घंटे में करीब 372 कोरोना केस मिले, यहां शाही स्नान सोमवार

हरिद्वार में कुंभ चल रहा है। यहां महाकुंभ में सोमवती अमावस्या का शाही स्नान सोमवार को है। इससे पहले हरिद्वार में पिछले 24 घंटे में करीब 372 कोरोना केस मिले हैं। इसके बावजूद यहां लापरवाही देखने को मिल रही है। लोग मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पालन करते नजर नहीं आ रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 11, 2021 5:45 PM IST

देहरादून. हरिद्वार में कुंभ चल रहा है। यहां महाकुंभ में सोमवती अमावस्या का शाही स्नान सोमवार को है। इससे पहले हरिद्वार में पिछले 24 घंटे में करीब 372 कोरोना केस मिले हैं। इसके बावजूद यहां लापरवाही देखने को मिल रही है। लोग मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पालन करते नजर नहीं आ रहे हैं।

हरिद्वार में हर 12 साल में कुंभ लगता है। शाही स्नान कुंभ में एक अनुष्ठान होता है। हरिद्वार में शाही स्नान से पहले रविवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। हर की पौड़ी पर जहां स्नान होने हैं, वहां भी लोग बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन ना करते हुए नजर आए। 

Latest Videos

 हर की पौड़ी पर 9 केस आए सामने
हर की पौड़ी पर रेंडम जांच की गई। इसमें 9 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं। इतना ही नहीं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महांत नरेंद्र गिरी महाराज भी संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने आश्रम में भी खुद को आइसोलेट किया है। 

शाही स्नान सोमवार को
शाही स्नान में 13 अखाड़ों के सदस्य भी हिस्सा लेंगे। प्रशासन ने सुबह 8.30 से शा 3 बजे के बीच सात सन्यासी अखाड़ों, 3 बैरागी अखाड़ों औक 3 वैष्णव अखाड़ों को शाही स्नान के लिए वक्त दिया है। 

जब तक अखाड़ों के सदस्यों के स्नान होंगे, तब तक अन्य किसी के स्नान पर प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान अन्य घाटों पर लोगों को स्नान की अनुमति होगी। 

उत्तराखंड में 7000 से ज्यादा एक्टिव केस
उत्तराखंड में रविवार को संक्रमण के 1,333 केस सामने आए। यहां 8 लोगों की मौत महामारी के चलते हुई। इनमें से देहरादून में 582 केस सामने आए। जबकि हरिद्वार में 372, नैनीताल में 122, उधम सिंह नगर में 104 और पौड़ी घरवाल में 49 केस सामने आए। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के नूंह में जनता को संबोधन।
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
ईरान इजराइल के बीच अगर छिड़ी जंग तो क्या पड़ेगा भारत पर असर? Israel-Iran Conflict
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel