फोटो में पीले रंग का कोट पहने जवान बर्फ के बीच ड्यूटी पर खड़ा है। जवान को पहचानना मुश्किल है वह बैटमैन की तरह लोगों की सुरक्षा के लिए कड़ाके की ठंड में ड्यूटी पर है।
श्रीनगर. कश्मीर में बर्फबारी शुरू हो गई है और लोग ठंड से बचने के लिए घरों में दुबके हैं। पर ऐसी कड़ाके की ठंड और भारी बर्फबारी में भी हमारी भारतीय सेना के जवान डटकर खड़े रहते हैं। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर, फेसबुक पर कश्मीर में भारी बर्फबारी के बीच तैनात सीआरपीएफ जवान की एक फोटो वायरल हो रही है। लोग जवान की हिम्मत और जांबाजी देख उन्हें सैल्यूट कर रहे हैं।
सीआरपीएफ का एक मुस्लिम जवान एज़ाज बर्फबारी में भी आवाम की सुरक्षा के लिए तैनात पर था। किसी ने एजाज की फोटो क्लिक की और सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। देखते ही देखते जवान का फोटो वायरल हो गया। फोटो में पीले रंग का कोट पहने जवान बर्फ के बीच ड्यूटी पर खड़ा है।
सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए शख्स ने लिखा, “ये बैटमैन नहीं है। यह एजाज हैं सीआरपीएफ (CRPF) के कांस्टेबल जो भारी बर्फबारी के बावजूद केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं। सेना 24 घंटे काम करती है। सीआरपीएफ मतलब सिर्फ काम।”
ट्विटर पर शेयर की गई ये फोटो काफी वायरल हो रही है। लाखों लोगों ने इसे लाइक किया है, री-ट्वीट किया औऱ शेयर किया है। लोगों जवान को सलाम कर रहे हैं और भारतीय सेना की भी हौसला अफजाई कर रहे हैं।
भारी बर्फबारी के बीच बैटमैन बनकर तैनात जांबाज जवान की हिम्मत देख लोगों ने दी सलामी। देखते ही देखते ये फोटो इतना वायरल हुआ कि लोग इमोशनल हो उठे। लोगों ने कहा कि, हमारे जवानों की ड्यूटी के कारण ही अपने घरो में सुकून से सो पाते हैं।
कुछ लोगों ने जवान को रियल लाइफ हीरो बताया तो कुछ ने जवानों के बलिदान को नमन किया।
कुछ लोग जवान सच्चा सुपरमैन कहने लगे और खूब तारीफ की।
आपको बता दें कि कश्मीर में हो रही भारी बर्फबारी के बीच भी जवान तैनात रहते हैं। वहीं सियाचीन में सून्य डिग्री तापमान में भी हमारे जवान अपने फर्ज को बखूबी निभाते हैं।