जम्मू-कश्मीरः अनंतनाग में CRPF पार्टी पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद; एक बच्चे की भी हुई मौत

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शुक्रवार को आतंकियों ने सीआरपीएफ पार्टी पर हमला कर दिया। इस हमले में एक जवान शहीद हो गया। वहीं, 1 बच्चे के भी मारे जाने की खबर है। आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 26, 2020 7:43 AM IST / Updated: Jun 26 2020, 03:45 PM IST

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शुक्रवार को आतंकियों ने सीआरपीएफ पार्टी पर हमला कर दिया। इस हमले में एक जवान शहीद हो गया। वहीं, 1 बच्चे के भी मारे जाने की खबर है। आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है।

पुलिस ने बताया, हमला दोपहर 12:10 बजे बिजबेहड़ा में पदशाही बाग के पास हुआ। हमले में घायल जवान और बच्चे को फौरन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक दोनों ने दम तोड़ दिया था। बच्चे की उम्र 5 से 6 साल बताई जा रही है।

 

अवंतीपोरा में तीन आतंकी ढेर
उधर, जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के त्राल में चेवा उलार सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया। ये मुठभेड़ गुरुवार शाम से चल रहा है। सुरक्षाबलों को त्राल क्षेत्र में चेवा उलार में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस ऑपरेशन में 3 आतंकी मारे गए हैं।
 

Share this article
click me!