जम्मू-कश्मीरः अनंतनाग में CRPF पार्टी पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद; एक बच्चे की भी हुई मौत

Published : Jun 26, 2020, 01:13 PM ISTUpdated : Jun 26, 2020, 03:45 PM IST
जम्मू-कश्मीरः अनंतनाग में CRPF पार्टी पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद; एक बच्चे की भी हुई मौत

सार

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शुक्रवार को आतंकियों ने सीआरपीएफ पार्टी पर हमला कर दिया। इस हमले में एक जवान शहीद हो गया। वहीं, 1 बच्चे के भी मारे जाने की खबर है। आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है। 

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शुक्रवार को आतंकियों ने सीआरपीएफ पार्टी पर हमला कर दिया। इस हमले में एक जवान शहीद हो गया। वहीं, 1 बच्चे के भी मारे जाने की खबर है। आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है।

पुलिस ने बताया, हमला दोपहर 12:10 बजे बिजबेहड़ा में पदशाही बाग के पास हुआ। हमले में घायल जवान और बच्चे को फौरन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक दोनों ने दम तोड़ दिया था। बच्चे की उम्र 5 से 6 साल बताई जा रही है।

 

अवंतीपोरा में तीन आतंकी ढेर
उधर, जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के त्राल में चेवा उलार सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया। ये मुठभेड़ गुरुवार शाम से चल रहा है। सुरक्षाबलों को त्राल क्षेत्र में चेवा उलार में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस ऑपरेशन में 3 आतंकी मारे गए हैं।
 

PREV

Recommended Stories

मजदूरों को मिलेंगे 10 हजार, 50% वर्क फ्रॉम होम-दिल्ली सरकार का चौंकाने वाला प्लान क्यों?
New Year 2026 Strict Rules: गोवा से सबक, इस राज्य में पार्टी के लिए 19 प्वाइंट की गाइडलाइन